ये सेलेब्स मनाएंगे शादी के बाद पहला Valentine Day, देखें कौन-कौन है लिस्ट में शामिल
- वैलेंटाइन डे को लेकर आम लोगों के साथ साथ बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स भी काफी एक्साइडेट हैं. खास कर वो कपल्स जिनकी शादी हाल ही में हुई. इस बार वे शादी के बाद अपना पहला वैलेंटाइन डे पार्टनर के साथ सेलिब्रेट करेंगे. इस लिस्ट में बड़े-बड़े और जाने माने सेलेब्स के नाम शामिल हैं.

साल 2022 का वैलैंटाइन डे बहुत स्पेशल होने वाला है. बात करें टीवी इंडस्ट्री और बॉलीवुड से जुड़े सेलेब्स की तो, हाल ही में कई जाने माने सेलेब्स शादी के बंधन में बंधे. शादी के बाद ये कपल अपना पहला वैलेंटाइन डे मनाएंगे. इस लिस्ट में टीवी इंडस्ट्री की अंकित लोखंडे , करिश्मा तन्ना, दिशा परमार और राहुल वैद्य से लेकर कई सेलेब्स के नाम शामिल हैं. वहीं बॉलीवुड कपल की बात करें तो कैटरीना कैफ-विक्की कौशल, राजकुमार राव-पत्रलेखा और मौनी रॉय-सूरज नांबियार से लेकर कई सेलेब्स इस साल शादी के बाद अपना फर्स्ट वैलेंटाइन डे मनाएंगे.
राजकुमार राव-पत्रलेखा: राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी 15 नवंबर 2021 को हुई. कपल ने अचानक शादी की फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर इसकी जानकारी दी.
धोखाधड़ी केस में शिल्पा शेट्टी, शमिता और मां सुनंदा के खिलाफ समन जारी, 28 फरवरी को पेशी के आदेश
कैटरीना कैफ-विक्की कौशल: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी 9 दिसंबर 2021 को हुई. दोनों ने भले ही अपनी शादी को सीक्रेट रखने की प्लानिंग की हो लेकिन फिर भी उनकी शादी की खबर फैंस तक पहुंच ही गई. शादी के बाद हर स्पेशल दिन की तरह कपल अपना वैलेंटाइन भी साथ मनाएंगे.
यामी गौतम-आदित्य धर: यामी गौतम ने डायरेक्टर आदित्य धर के साथ गुपचुप तरीके से शादी रचाई. दोनों ने 4 जून 2021 को बेहद सिंपल तरीके से शादी की थी. इस साल ये कपल भी अपान पहला वैलेंटाइन डे मनाएंगे.
मौनी रॉय-सूरज नांबियार: टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय ने 27 जनवरी 2022 को अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ शादी की. शादी के बाद ये न्यूली मैरिड कपल पहला वैलेंटाइन सेलिब्रेट करेंगे.
अंकिता लोखंडे-विक्की जैन: टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी भी खूब चर्चा में रही. अंकिता 14 दिसंबर 2021 को बॉयफ्रेंड विक्की के साथ सात फेरे लिए. 14 फरवरी को कपल की शादी को 2 महीने पूरे हो जाएंगे. इस मौके पर कपल शादी के बाद पहला वैलेंटाइन डे मनाएंगे.
करिश्मा तन्ना-वरुण बंगेरा: नई नवेली दुल्हन करिश्मा तन्ना ने बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा के साथ 5 फरवरी 2022 को शादी की. शादी के तुरंत बाद कपल अब रोमांटिक अंदाज में पहला वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने वाले हैं.
कंगना रनौत ने दीपिका पादुकोण की Gehraiyaan को बताया कचरा,पोर्नोग्राफी फिल्म से की तुलना
अन्य खबरें
कंगना रनौत ने दीपिका पादुकोण की Gehraiyaan को बताया कचरा,पोर्नोग्राफी फिल्म से की तुलना
फिल्म Shamshera की रिलीज डेट का ऐलान, टीजर में दिखी रणबीर, सजंय दत्त और वाणी कपूर की झलक
Viral Video: कोरिया तक पहुंचा 'पुष्पा' का जादू, कोरियन महिला ने किया श्रीवल्ली गाने पर डांस