अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम का पत्नी ट्विंकल खन्ना ने दिया ऐसा रिव्यू

Smart News Team, Last updated: Thu, 19th Aug 2021, 11:58 AM IST
  • अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम थिएटर में दस्तक दे चुकी है. फिल्म की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. अब जब फिल्म रिलीज हो चुकी है तो फैंस से लेकर सेलेब्स तक हर कोई इस फिल्म का रिव्यू देने में लगे हुए हैं.
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम आज यानी 19 अगस्त को देशभर के थिएटर्स नें दस्तक दे चुकी है.अब हाल ही में अपने पति और एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम को लेकर ट्विंकल खन्ना ने रिव्यू दिया है. बेल बॉटम का रिव्यू देते हुए ट्विंकल खन्ना ने इस फिल्म को मस्ट वॉच कहा है. साथ ही अजय देवन ने भी अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम पर अपना रिएक्शन दिया है. अपने इंस्टाग्राम पर हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में ट्विंकल खन्ना के पीछे चलते हुए अक्षय कुमार नजर आ रहे हैं. 

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की ये फोटो लंदन की है, और वहीं बेल बॉटम का प्रीमियर हुआ था. बेल बॉटम के प्रीमियर में अक्षय कुमार के संग ट्विंकल खन्ना भी शामिल हुईं. इस फोटो को शेयर करते हुए ट्विंकल खन्ना ने कैप्शन में लिखा- ऐसा लग रहा है जैसे हम पार्क में टहलने जा रहे हैं. लेकिन हम तो कुछ औ ही बेहतर करने जा रहे हैं. मिस्टर के की बेहतरीन फिल्म बेल बॉटम की स्क्रीनिंग. 

ट्विंकल खन्ना के पोस्ट शेयर करने के बाद अक्षय कुमार के दोस्त अजय देवगन ने भी पोस्ट शेयर कर फिल्म की तारीफ की है. पोस्ट में अजय देवगन ने लिखा कि डियर अक्की बेल बॉटम को अच्छी रिव्यू मिल रही है. इतना ही नहीं अजय देवगन ने आगे लिखा कि इस फिल्म को थिएटर में रिलीज करने का आपका जो विश्वास था वो प्रशंसनीय था. हम इसमें आपके साथ हैं. अक्षय कुमार की फिल्म में लारा दत्ता, वाणी कपूर और हुमा कुरैशी जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं. 

 

अन्य खबरें