जानिए विद्या बालन को Kiss करते हुए क्यों डर रहे थे बॉलीवुड के चुंबन देवता इमरान हाशमी?

Smart News Team, Last updated: Fri, 3rd Dec 2021, 3:40 PM IST
  • इमरान हाशमी फिल्मों में एक्ट्रेस के साथ रोमांटिक और किसिंग सीन को लेकर काफी फेमस हैं. लेकिन एक फिल्म में वो विद्या को किस करने से खूब डर रहे थे. इस बात का खुलासा खुद विद्या ने किया. इरमान विद्या को किस करने से क्यों डर रहे थे. इसे जान आप भी हैरान रह जाएंगे.
विद्या बालन को Kiss करने से डरते थे इमरान हाशमी. फोटो साभार- सोशल मीडिया

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी और विद्या बालन ने साथ कई फिल्मों में काम किया है. लेकिन एक फिल्म ऐसी थी, जिसमें इमरान कैमरे के सामने भी विद्या को किस करने और उनके साथ रोमांटिक सीन देने से डर रहे थे. विद्या बालन एक तरफ फिल्मों में अपनी बेहतीन अदाकारी के लिए जानी जाती है तो दूसरी ओर इमरान हाशमी एक्टिंग के साथ ही फिल्मों में अपने किसिंग सीन को लेकर काफी फेमस हैं. इस कारण उन्हें बॉलीवुड के सीरियल किसर के नाम से भी जाना जाता है. 

लेकिन एक बार बॉलीवुड का ये सीरियल किसर विद्या को किस करने से पहले काफी डरा हुआ था. इतना ही नहीं फिल्म की शूटिंग में विद्या को किस करने से पहले इमरान की हालत पतली हो गई थी. इस बात का खुलासा खुद विद्या ने किया. कारण जानकर आप हैरान भी रह जाएंगे और हंसी रोक नहीं पाएंगे.

New Year से पहले मालदीव वेकेशन पर निकले लवबर्ड्स, मलाइका को बिकनी में देख उड़े अर्जुन के होश

इमरान हाशमी और विद्या बालन की फिल्म ‘घनचक्कर’ साल 20213 में रिलीज हुई थी. फिल्म में इमरान और विद्या के बीच खूब इंटिमेट और किसिंग सीन देखने को मिले थे. फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाई लेकिन बोल्ड सीन्स को लेकर फिल्म ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

फिल्म में जब भी इमरान को विद्या के साथ बोल्ड या किसिंग सीन करना होता था तो वह घबरा जाते थे. विद्या के नेहा धूपिया के चैट शो ‘नो फिल्टर’में फिल्म का किस्सा सुनाते हुए इस बात का खुलासा किया था. विद्या ने बताया कि जब भी इमराम को किसिंग या रोमांटिक सीन करना होता था वो मुझसे पूछते थे सिद्धार्थ क्या कहेंगे? तुम्हें लगता है कि वो मेरा पेमेंट चेक मुझे देंगे? दरअसल ‘घनचक्कर’फिल्म के निर्माता विद्या के पति सिद्धार्थ रॉय कपूर थे. यही वजह थी कि इमरान को उनके सामने विद्या के साथ किसिंग सीन करते हुए डर लगता था.

Vicky-Katrina की शादी से पहले प्रशासन ने बुलाई बैठक, सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

 

अन्य खबरें