मिस्र में SRK के फैन ने की भारतीय महिला की मदद, कहा-'शाहरुख के देश से हो इसलिए भरोसा है'

Smart News Team, Last updated: Mon, 3rd Jan 2022, 10:12 PM IST
  • शाहरुख खान ने फैंस सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में हैं. हाल ही में मिस्र में एक ट्रैवल एजेंट मे भारतीय महिला की मदद सिर्फ इस वजह से की क्योंकि वह शाहरुख का फैन है और वो महिला शाहरुख के देश से है. शाहरुख के देश से होने के कारण उसने महिला पर भरोसा किया और बिना पैसे के उसकी एडवांस टिकट बुक कर दी.
विदेश में काम आया शाहरुख का नाम

बॉलीवुड के बादशाह  सुपरस्टार शाहरुख खान के फैंस दुनियाभर में हैं. शाहरुख ने अपने काम और अंदाज से लाखों करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बनाई. यही कारण है कि आज देश-दुनिया में शाहरुख खान का नाम और फैंस हैं. इतना ही विदेशों में तो भारत की पहचान भी अब शाहरुख से होने लगी है. हाल ही में इसका एक उदाहरण सामने आया है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला प्रोफेसर ने बताया है कि शाहरुख खान के देश से होने की वजह से उन्हें मिस्र में बहुत बड़ी मदद मिली.

अश्विनी देशपांडे नाम की महिला प्रोफेसर ने घटना की पूरी जानकारी ट्विटर पर दी है. उन्होंने बताया कि मिस्र के एक ट्रैवल एजेंट ने बिना कोई एडवांस पैमेंट लिए ही उनका टिकट बुक कर दिया. ट्रैवल एजेंट ने उसपर भसोरा इसलिए किया क्योंकि वह शाहरुख खान के देश से है. अश्वनी देशपांड ने ट्वीट में लिखा- 'मिस्र में एक ट्रैवल एजेंट को पैसे ट्रांसफर करने की जरूरत थी. ट्रांसफर में समस्या आ रही थी.'

मां बनने वाली हैं काजल अग्रवाल, पति गौतम किचलू ने दी प्रेग्नेंसी की GOOD NEWS

अश्विनी देशपांडे का ट्वीट-

'मिस्र में एक ट्रैवल एजेंट को पैसे ट्रांसफर करने की जरूरत थी. ट्रांसफर में समस्या आ रही थी. उसने कहा- आप शाहरुख खान के देश से हैं. मुझे आप पर भरोसा है. मैं बुकिंग करूंगा, आप मुझे बाद में पैमेंट करें. किहीं और के लिए (किसी अन्य देश से जुड़े लोगों), मैं ऐसा नहीं करता. लेकिन शाहरुख खान के लिए कुछ भी. और उसने किया! शाहरुख खान बादशाह हैं.” बता दें कि अश्विनी देशपांडे अशोका यूनिवर्सिटी में इकोनॉमिक्स की प्रोफेसर हैं.

ट्विटर पर यूजर्स की प्रतिक्रिया

जैसे ही अश्विनी ने ट्विटर पर इस जानकारी को पोस्ट किया. कई यूजर्स के कमेंट्स आने शुरू हो गए और एक के बाद एक सभी शाहरुख के फैनडम से जुड़ी घटनाएं शेयर करने लगे. एक ने कहा- 'ओह ये बहुत प्यारा है. हमारे साथ शेयर करने के लिए थैंक्स!. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- डिस्कॉर्ड पर फ्रांस से मेरे दोस्त हैं. जब मैंने बताया कि मैं भारत से हूं, तो वो एक्साइटेड होकर बोले मैं भी भारत आना चाहता हूं? हम सिर्फ शाहरुख खान को जानते हैं. वो ‘छम्मक छल्लो’ सॉन्ग को इतना प्यार करते हैं जबकि वो गाने को थोड़ा भी नहीं समझते हैं.”

महादेव के मोहित रैना ने गर्लफ्रेंड अदिति संग की शादी, फोटो देख कहेंगे 'शिव-पार्वती' की जोड़ी

 

अन्य खबरें