56 की उम्र में फिर दूल्हा बने प्रकाश राज, पत्नी पोनी वर्मा से की दोबारा शादी
- बॉलीवुड और साउथ एक्टर प्रकाश राज ने हाल ही में अपनी शादी की 11वीं सालगिरह सेलिब्रेट की. इस मौके पर उन्होंने अपनी पत्नी पोनी वर्मा संग एक बार फिर से सात फेरे लिए. दूल्हा दुल्हन के रूप में एक्टर ने सोशल मीडिया पर शादी की फोटो शेयर की है.

साउथ और बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने एक्टर प्रकाश राज फिल्मों में खास कर अपने नेगेटिव रोल के लिए जाने जाते हैं. बीते दिन मंगलवार को प्रकाश राज ने पत्नी पोनी वर्मा संग एक बार फिर से शादी कर ली. 56 साल की उम्र में अभिनेता ने दुल्हा बने हुए अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. दरअसल बीते दिन 24 अगस्त को प्रकाश राज और पोनी वर्मा की शादी को 11 साल पूरे हो गए.
शादी की 11वीं सालगिरह पर एक्टर ने पत्नी के साथ एक बार फिर से शादी कर डाली. प्रकाश ने खुद अपनी दोबारा शादी की खुशखबरी फैंस को दी. उन्होंने ट्वीट पर लिखा-‘हमने आज रात फिर से शादी की. क्योंकि हमारा बेटा #वेदांत हमारी शादी देखना चाहता था.’ इसके अलावा उन्होंने इंस्टाग्राम पर दूल्हा दुल्हन के रूप में अपनी और पत्नी पोनी वर्मा की साथ वाली फोटो शेयर की. इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-'यह बहुत सही निकला. रात में अजनबियों की तरह. धन्यवाद, मेरी प्यारी पत्नी. एक प्यारा दोस्त होने के लिए. एक प्रेमी जिंदगी के सफर का साथी होने के लिए .. #happyweddinganniversary'
सोशल मीडिया पर उनकी शादी की फोटो खूब वायरल हो रही है. कुछ लोग उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं तो कुछ यूजर्स द्वारा उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है. बता दें कि प्रकाश राज ने पोनी वर्मा से दूसरी शादी की. इससे पहले उन्होंने अपनी पहली पत्नी को 2009 तलाक दिया और 2010 में पोनी वर्मा से शादी की.
We got married again tonight..because our son #vedhant wanted to witness it 😍😍😍. Family moments #bliss pic.twitter.com/Vl29VlDQb4
— Prakash Raj (@prakashraaj) August 24, 2021
2009 में उन्होंने पहली पत्नी ललिता कुमारी तलाक ले लिया. ललिता से उनकी दो बेटियां मेघना और पूजा है. दोनों बेटियां बीते दिन प्रकाश की एनिवर्सी सेलिब्रेशन में शामिल हुई थी. वहीं 2010 में प्रकाश ने 45 साल की उम्र में परिवार और दोस्ती की मौजूदगी में पोनी वर्मा संग शादी रचाई.
कांग्रेस के टिकट पर BMC चुनाव लड़ेंगे सोनू सूद! इन एक्टर्स के नाम भी हैं शामिल
अन्य खबरें
कांग्रेस के टिकट पर BMC चुनाव लड़ेंगे सोनू सूद! इन एक्टर्स के नाम भी हैं शामिल
प्रियंका पंडित का दावा: वायरल हुई प्राइवेट वीडियो में मैं नहीं कोई और
भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियंका पंडित का प्राइवेट वीडियो लीक, पोर्न साइट्स पर तलाश रहे