नहीं रहे दिलीप कुमार, बॉलीवुड में शोक की लहर, अंतिम दर्शन के लिये पहुंची फिल्मी हस्तियां

Smart News Team, Last updated: Wed, 7th Jul 2021, 12:57 PM IST
  • फिल्म जगत के पहले सुपरस्टार दिलीप कुमार का 98 साल की आयु में निधन हो गया. दिलीप कुमार ने मुंबई के हिंदुजा खार अस्पताल में अंतिम सांस ली. दिलीप कुमार के निधन से बॉलीबुड में शोक की लहर है. दिलीप कुमार को मुंबई के जुहू कब्रिस्तान में शाम 5 बजे सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. 
बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार का 98 साल की उम्र में निधन.( फाइल फोटो )

बॉलीबुड में ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का बुधवार को मुंबई के हिंदुजा खार अस्पताल में निधन हो गया. सुबह करीब 7.30 बजे दिलीप कुमार ने अंतिम सांस ली. वह 98 साल के थे. दिलीप कुमार को सांस लेने में तकलीफ होने के कारण 29 जून को को हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. दिलीप कुमार के निधन पर बॉलीवुड के बडे़-बड़े अभिनेताओं ने शोक व्यक्त किया है. दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर को उनके घर ले जाया गया है. शाम 5 बजे दिलीप कुमार को जुहू कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.

दिलीप कुमार के निधन के बाद बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म जगत से जुड़े हुए लोग उनके घर पहुंचने लगे हैं. परिवार के कुछ बेहद करीबी लोग दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर को लेकर हिंदुजा अस्पताल से घर के लिए निकले है. दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, धर्मेंद्र, विद्या बालन और शबाना आज़मी उनके घर पहुंच गई हैं.

निधन के बाद दिलीप कुमार के पार्थिव शरीर को घर ले जाया गया है.
बॉलीबुड अभिनेता शाहरुख खान दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर पहुंचे है.( फोटो- Varinder Chawla )
सुपर स्टार धमेंद्र भी दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे.( फोटो- Varinder Chawla )

फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, कि दिलीप कुमार के जाने के कारण एक संस्था चली गई.. भारतीय सिनेमा का इतिहास जब भी लिखा जाएगा, वह हमेशा 'दिलीप कुमार से पहले, और दिलीप कुमार के बाद' होगा. उनकी आत्मा की शांति के लिए मेरी दुआएं और परिवार को इस नुकसान को सहन करने की शक्ति दे.

दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए विद्या बालन भी पहुंची. ( फोटो- Varinder Chawla )

दिलीप कुमार अपने फिल्मी कैरियर में 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. सबसे दमदार फिल्मों में मुगल-ए-आजम, देवदास जैसी फिल्में रही. 1998 में आखरी फिल्म 'किला' में नजर आए थे. दिलीप साहब को 1994 में दादासाहेब फाल्के अवार्ड भी मिल चुका है. वहीं 2015 में उन्हें पद्म विभूषण से नवाजा गया था.

अन्य खबरें