आर्यन खान, मुनमुन धमेचा, अरबाज मर्चेंट को हाईकोर्ट से बेल, जेल से रिहाई शुक्रवार को
- क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान की जमानत पर बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. इस सुनवाई में आर्यन खान सहित अरबाज मर्चेंट और मुनमुम धमेचा को जमानत मिल गई है. हालांकि अभी यह जेल से रिहा नहीं हुए हैं उन्हें शुक्रवार की शाम या शनिवार को रिहाई मिलेगी.

बॉम्बे हाई कोर्ट ने क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान को बेल देदी है. बॉम्बे हाई कोर्ट में आर्यन खान की जमानत पर आज गुरुवार 28 अक्टूबर को सुनवाई हुई. ड्रग्स-ऑन-क्रूज मामले में हुई सुनवाई में आर्यन खान सहित बॉम्बे हाई कोर्ट ने अरबाज मर्चेंट और मुनमुम धमेचा को भी जमानत दी हैं. हालांकि अभी उनकी रिहाई नहीं हुई है, इसलिए उन्हें आज जेल में ही रहना पड़ेगा. इस सुनवाई में आर्यन खान की ओर से पेश हुए मुकुल रोहतगी ने कहा था जहाज पर 1300 लोग थे और आर्यन और अरबाज के बीच ही कनेक्शन था. जिस साजिश के खिलाफ आरोप लगाया गया है यह सह-घटना नहीं है, साजिश है.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के वकील एएसजी अनिल सिंह ने इस बॉम्बे हाईकोर्ट में हुई इस सुनवाई में कहा कि आर्यन खान ने पहली बार नहीं बल्कि पिछले दो सालों से ड्रग्स ले रहे हैं. इसके साथ ही अनिल सिंह ने कहा कि वह ड्रग तस्करों से जुड़ा था और उसके पास से ड्रग्स भी मिला था. इसलिए यह अवैध गिरफ्तारी की साजिश साबित नहीं हो सकती है. वही एनसीबी के वकील के इस सवाल पर आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा- अगर एक होटल में अलग-अलग कमरों में लोग हैं और वे धूम्रपान करते हैं तो सभी लोग साजिश में होटल में हैं. इस मामले में इसे साजिश करार देने के लिए कोई सामग्री नहीं है.
आर्यन खान पर बोले आठवले- ड्रग्स लेने पर जेल नहीं नशा उन्मूलन केंद्र भेजना चाहिए
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिक को कोर्ट द्वारा खारिज कर दिया गया था और उन्होंने मुंबई की आर्थर रोड जेल में लगभग तीन सप्ताह बिताए हैं. एनसीबी द्वारा 2 अक्टूबर को एक क्रूज शिप पार्टी पर ड्रग छापे के बाद उसे हिरासत में लिया गया था. आर्यन के हिरासत के बाद से ही शाहरुख खान के वकीलों ने आर्यन को जमानत दिलवाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन सेशंस कोर्ट की तरफ से आर्यन की जमानत याचिका दो बार खारिज हो चुकी है थी.
अन्य खबरें
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के बाद अली फजल और ऋचा चड्ढा जल्द कर सकते हैं शादी
सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद शहनाज का पहला पोस्ट, लिखा -तू मेरा है और...