सुशांत ड्रग्स मामले में रिया को मिली सशर्त जमानत, भाई शौविक अभी जेल में रहेंगे

ड्रग्स मामले में बॉम्बे हाइकोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए रिया चक्रवर्ती को जमानत दे दी है. हालांकि उनके भाई शौविक चक्रवर्ती और अब्दुल बासित परिहार को जमानत नहीं दी गई है. कोर्ट ने इन दोनों आरोपियों की जमानत को खारिज कर दिया है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करते हुए मामले पर अपना फैसला सुनाया है.
रिया के अलावा जिन दो लोगों को जमानत दी गई है, उसमें दीपेश सावंत और सैमुएल मिरांडा शामिल हैं. रिया को सशर्त जमानत मिली है. रिया को एक लाख निजी मुचलके पर जमानत मिली है. वहीं रिया को मुंबई से बाहर जाने के लिए मंजूरी लेनी होगी. कोर्ट ने कहा है कि रिया को 10 दिनों में एक बार पुलिस स्टेशन जाकर हाजिरी लगानी होगी और जेल से रिहा होने के बाद अपना पासपोर्ट भी जमा करना होगा.
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने दिया बेटे को जन्म, पति ने पोस्ट शेयर कर किया कंफर्म
इन सभी को सुशांत से जुड़े ड्रग्स मामले में एनसीबी ने गिरफ्तार किया है. इससे पहले कोर्ट ने 29 सितंबर को मामले पर सुनवाई की थी, जिसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. 8 सितंबर के बाद से ही रिया चक्रवर्ती न्यायिक हिरासत में मुंबई की भायखला जेल में बंद है.
एक महीने से जेल में बंद रिया ने लोअर कोर्ट में दो बार अर्जी दी थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था. इसके बाद रिया ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील की थी.
इससे पहले मंगलवार को सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स केस में स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती और अन्य की न्यायिक हिरासत की अवधि 20 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी. पिछली बार विशेष अदालत ने रिया की न्यायिक हिरासत की अवधि 6 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी. 8 सितंबर को एनसीबी की गिरफ्तारी के बाद रिया चक्रवर्ती को 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.
आखिर कौन है वीर साहू, जिससे सपना चौधरी ने जनवरी में की थी गुपचुप शादी
अन्य खबरें
आखिर कौन है वीर साहू, जिससे सपना चौधरी ने जनवरी में की थी गुपचुप शादी
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने दिया बेटे को जन्म, पति ने खबर पर लगाई मुहर
फिल्म जर्सी के लिए शाहिद कपूर ने घटाई 8 करोड़ रुपये की फीस, जानें क्यों
ड्रग्स केस में फंसी रिया चक्रवर्ती की जमानत पर बॉम्बे हाईकोर्ट आज सुनाएगी फैसला