तरुण तहिलियानी की टीम ने दुल्हन के साथ किया बॉडी शेमिंग, डिजाइनर ने मांगी माफी

Smart News Team, Last updated: Thu, 5th Aug 2021, 9:44 PM IST
  • बी टाउन के पॉपुलर फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए है. दरअसल हाल ही में डॉ तान्या नरेंद्र ने डिजाइनर तरुण तहिलियानी के स्टोर पर गई थी. शॉप पर उन्हें बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा है.
तरुण तहिलियानी की टीम ने दुल्हन के साथ किया बॉडी शेमिंग, डिजाइनर ने मांगी माफी

बॉलीवुड के पॉपुलर फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर डॉ तान्या नरेंद्र ने डिजाइनर पर बॉडी शेमिंग का आरोप लगाया है. दरअसल तान्या ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर डिजाइनर को खरी खोटी सुनाई है. पोस्ट वायरल होने के बाद फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने माफी मांगी है.

डॉ तान्या नरेंद्र ने इंस्टाग्राम पर अपनी वेडिंग की फोटो शेयर करते हुए काफी बड़ा पोस्ट लिखा है. अपने नोट में तान्या ने बताया है कि अंबावट्टा के पॉपुलर डिजाइनर के ब्राइडल आउटफिट के लिए उन्हें बॉडी शेमिंग के लिए खरी खोटी सुनाई है. तान्या ने पोस्ट में बताया है कि वह अपने वेडिंग आउटफिट के लिए डिजाइनर की शॉप पर गई थी जहां उनके ज्यादा वजन को लेकर बॉडी शेम किया गया. उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा जब वह 12 साल की थी तब से तरुण तहिलियानी की वेडिंग आउटफिट में शादी करना चाहती थीं, लेकिन अब वह वहां कभी नहीं जाएंगी.

तान्या ने अपनी शादी में अनीता डोंगरे द्वारा डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना है. दुल्हन ने अनीता डोंगरे के डिजाइन किए लहंगे की काफी तरीफ की है उन्होंने बताया कि उनका लहंगा बेहद खूबसूरत है लहंगे की फिटिंग भी एकदम परफेक्ट है. उन्हें लहंगा बहुत पसंद आया है. तान्या ने बताया है कि वह अपनी वेडिंग ड्रेस के लिए सबसे पहले तरुण तहिलियानी के स्टोर पर गई थी लेकिन उनके खराब रिस्पॉन्स की वजह से उन्हें काफी खराब फील हुआ है. तान्या के पोस्ट वायरल होने के बाद तरुण तहिलियानी ने सोशल मीडिया पर इस पूरे मामले को लेकर माफी मांगी है.

तरुण तहिलियानी ने अपने पोस्ट में सफाई देते हुए कहा कि लिमिटेड स्टॉक की वजह से दुल्हन के साइज के कपड़े उस टाइम स्टोर पर नहीं. हम अपने आउटफिट्स के लिए खास क्वालिटी फ्रेबिक का इस्तेमाल करते है. लहंगे को दोबारा बनाने के लिए कम से कम 3 हफ्ते का समय लगता है जिसे बनाना आसान नहीं था.

कार पर वाणी कपूर-अक्षय कुमार ने दिया रोमांटिक पोज, बेल बॉटम का गाना कल होगा OUT

अन्य खबरें