Bunty Aur Babli 2 का फर्स्ट लुक आया सामने, 16 साल बाद ऐसे दिखने लगी हैं रानी मुखर्जी

Priya Gupta, Last updated: Sat, 23rd Oct 2021, 4:52 PM IST
  • ‘बंटी और बबली 2’ का फर्स्ट लुक सामने आया है. इस फिल्म में 16 साल बाद एक्ट्रेस रानी मुखर्जी काफी बदली हुई नजर आ रही हैं.
Bunty Aur Babli 2 का फर्स्ट लुक आया सामने

साल 2005 में आई फिल्म 'बंटी और बबली' फिल्म के सीक्वल में रानी मुखर्जी और सैफ अली खान काम कर रहे हैं. अब ‘बंटी और बबली 2’ का फर्स्ट लुक सामने आया है. इस फिल्म में 16 साल बाद एक्ट्रेस रानी मुखर्जी काफी बदली हुई नजर आ रही हैं. यशराज फिल्म्स ने हाल ही में ‘बंटी और बबली 2’ (Bunty Aur Babli 2) का टीजर भी रिलीज किया है.

'बंटी और बबली' में अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी साथ नजर आए थे. वहीं इसके सीक्वल में रानी मुखर्जी के साथ सैफ अली खान दिखाई देंगे. फिल्म में रानी मुखर्जी और सैफ अली खान का फर्स्ट लुक फैंस का उत्साह बढ़ा रहा है. 'बंटी और बबली 2' के लिए सैफ अली खान ने अपना वजन बढ़ाया है. फिल्म का फर्स्ट लुक ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने शेयर किया है.

आर्यन खान ड्रग्स केस पर वरिष्ठ डिफेंस वकील ने कहा- NCB इसे असाधारण मामला बनाना चाहता है

तरण आदर्श ने फर्स्ट लुक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "बंटी और बबली फर्स्ट लुक". फिल्म में रानी मुखर्जी, विम्मी और सैफ अली खान, राकेश का किरदार निभा रहे हैं. फर्स्ट लुक में रानी मुखर्जी फैशन क्वीन बनी दिख रही हैं. जबकि, सैफ अली खान गैस सिलेंडर को हाथ में उठाकर खड़े दिखाई दे रहे हैं. इसमें रानी उनकी तोंद माप रही है.

फिल्म में रानी मुखर्जी और सैफ अली खान के अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी तथा शारवरी भी नजर आने वाले हैं. इसका ट्रेलर सोमवार को रिलीज होगा. फिल्म 19 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म को लेकर फैंस काफी बेताब नजर आ रहे हैं. फिल्म के पहले लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. 'बंटी और बबली 2' का निर्देशन वरुण वी शर्मा ने किया है.

बता दें कि सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की जोड़ी 'बंटी और बबली 2' के जरिए लगभग 12 साल बाद फिर से एक साथ नजर आने वाली है.

अन्य खबरें