सपना चौधरी के पति के खिलाफ केस दर्ज, धारा 144 सहित कई नियम उल्लंघन का आरोप

Smart News Team, Last updated: Sat, 17th Oct 2020, 4:24 PM IST
  • सपना चौधरी के पति वीर साहू सहित 70 लोगों के खिलाफ रोहतक के महम पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है.
सपना चौधरी के पति के खिलाफ केस दर्ज

सपना चौधरी के पति वीर साहू सहित 70 लोगों के खिलाफ रोहतक के महम पुलिस थाना में FIR दर्ज किया गया है. वीर साहू पर धारा 144 का उल्लंघन करने, महामारी के दौर में बिना अनुमति के भीड़ जुटाने का आरोप लगा है. वीर साहू पर आरोप है कि उन्होने इस दौरान आपदा प्रबंधन नियमों की पूरी तरह से अवहेलना की. उन्होंने बगैर मास्क और बगैर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के भीड़ को इकठ्ठा किया था. सभी आरोपियों पर धारा 188, 34 सहित महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

वीर साहू ने फेसबुक लाइव आकर सपना के खिलाफ भद्दे कमेंट करने वालों को चुनौती दी थी और मिलने के लिए बुलाया था. चुनौती के मुताबिक वीर अपने लोगों के साथ महम पर पहुंचे जहां मिलने की चुनौती दी थी लेकिन वहां कोई नहीं आया. उस दौरान इलाके में धारा 144 लगा हुआ था. फिर भी वीर साहू कई लोगों को लेकर आएं थें.

सैंडलवुड ड्रग केस मामले में विवेक ओबेरॉय की पत्नी को CCB ने भेजा नोटिस

बता दें हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने वीर साहू से जनवरी में शादी कर ली थी जिसका राज उन्होंने बच्चे होने पर खोला था. इस कारण से सपना चौधरी को काफी ट्रोल भी किया गया. सपना को ट्रोल करने वालों के खिलाफ वीर साहू ने एक्शन लेते हुए धमकी दी थी.

अन्य खबरें