प्रकाश झा और बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम 2 को लेकर मुकदमा दर्ज

Smart News Team, Last updated: Fri, 13th Nov 2020, 2:42 PM IST
  • फिल्ममेकर प्रकाश झा और बॉबी देओल के खिलाफ जौनपुर में वेब सीरीज आश्रम चैप्टर-2 को लेकर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. दरअसल ऐसा कहा जा रहा है कि इस वेब सीरीज के जरिए सनातन धर्म से जुड़ी आस्थाओं को आहत पहुंचाने की कोशिश की है.
प्रकाश झा और बॉबी देओल

दीवानी न्यायालय के एक अधिवक्ता ने गुरुवार को वेब सीसीज आश्रम चैप्टर- में सनातन धर्म से जुड़ी धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले सीन का आरोप लगाते हुए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दायर कर दिया. एक्टर बाबी देओल और डायरेक्टर प्रकाश झा के खिलाफ इसके बाद स्थानीय कोर्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया गया. अधिवक्ता उपेंद्र विक्रम सिंह के माध्यम से दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव ने गुरुवार को प्रार्थना पत्र दायर करवा दिया.

प्रार्थना पत्र में उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि सनातन धर्म में उनकी गहरी आस्था है. आश्रम और पवित्र हिंदू ग्रंथों के बारे में वो बचपन से ही सुनते और उसके बारे में जानते आए हैं. ऋषि मुनियों के रहने के लिए आश्रम एक बेहद ही पवित्र स्थान होता है. भारतवर्ष की सुसंगठित आश्रम संस्था अपनी विशेषता रही है. 

जूही चावला की ये थी 6 साल तक अपनी शादी छुपाने की वजह, आज हैं एक्ट्रेस का जन्मदिन

आश्रम चैप्टर-2 के ट्रेलर में दिखाया गया है कि आस्था के नाम पर आश्रम में कैसे भोले-भाले लोगो को फंसाजा जाता है, अपराध और राजनीति का गठबंधन, आस्था, नशे का व्यापार और आश्रमों में व्यभिचार आदि कैसे चलता है. बता दें आश्रम के डार्कसाउड को इसके जरिए दिखाने की कोशिश की गई है. इस वेब सीरीज में बॉबी देओल काशीपुर वाले बाबा निराला की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं.

अन्य खबरें