Casting Couch: फिल्मों में काम के बदले शारीरिक संबंध बनाना चाहता था डायरेक्टर, अरेस्ट
- फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर डायरेक्टर एक्ट्रेस संग शारीरिक संबंध बनाना चाहता था. उसने एक्ट्रेस से प्राइवेट फोटो मांगी थी. इसके बाद वह उन फोटोज को वायरल करने की धमकी दे रहा है. डायरेक्टर को मुंबई के टिटवाला इलाके से गिरफ्तार किया गया है.

फिल्मों में काम दिलाने के बहाने एक्ट्रेस के साथ कास्टिंग काउट के कई मामले सुनने को मिलते है. बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच पर खुलकर बात की है. वहीं इस बीच महाराष्ट्र के टिटवाला इलाके से कास्टिंग काउच से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है. पुलिस ने बताया कि, फिल्म में एक्ट्रेस को रोल दिलाने के नाम पर डायरेक्टर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की मांग कर रहा था. मंगलवार को इसकी जानकारी पुलिस अधिकारी धनंजय लिगाडे ने दी. पुलिस के मुताबिक कथित निर्देशक पर एक्ट्रेस को धमकाने और ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मलाड पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर धनंजय लिगाडे ने बताया कि, ‘फिल्मों में रोल देने के बदले डायरेक्टर ने एक्ट्रेस से शारीरिक संबंधों की मांग की थी. कथित कास्टिंग काउच डायरेक्टर को टिटवाला इलाके से गिरफ्तार किया गया है.’ उन्होंने आगे जानकारी दी, ‘डायरेक्टर ने पहले एक्ट्रेस से उसकी प्राइवेट फोटो भी मांगी और जब उसने (एक्ट्रेस) ने संबंध बनाने से इनकार किया, तो डायरेक्टर ने उसकी फोटो वायरल करने की धमकी भी दी.’
शाहरुख के ‘मन्नत’ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला अरेस्ट, MP पुलिस ने आरोपी को दबोचा
फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच एक घिनौना सच है. सिर्फ महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी इसका शिकार होते हैं. फिल्मों में काम करने की ख्वाहिश हर किसी की होती है. नाम, पैसा, शोहरत पाने के लिए फिल्मी दुनिया में लोग जाना चाहते हैं. लेकिन करियर के फेज में कई सेलेब्स को कास्टिंग काउच का भी सामना करना पड़ा है.
Maharashtra | An alleged casting couch director arrested from Titwala area for demanding sexual favours from an actress in return for a role in films. He also demanded intimate pictures & later threatened to viral them when she refused: Dhananjay Ligade, Inspector, Malad PS pic.twitter.com/dk87w0704R
— ANI (@ANI) January 11, 2022
राधिका आप्टे,सुरवीन चावला, कल्कि कोएच्लिन, टिस्का चोपड़ा और एली अवराम जैसी कई एक्ट्रेस हैं जो कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं. इन एक्ट्रेसेस ने खुद इस घिनौने सच का खुलासा किया है.
ब्लैक ब्रा में उर्फी जावेद ने सर्दी में बढाई गर्मी, लोग बोले-प्लीज ऐसे कपड़े मत पहनो
अन्य खबरें
ब्लैक ब्रा में उर्फी जावेद ने सर्दी में बढाई गर्मी, लोग बोले-प्लीज ऐसे कपड़े मत पहनो
ऋतिक रोशन के जन्मदिन पर फैंस को तोहफा, विक्रम वेधा से एक्टर का फर्स्ट लुक आउट
बाहुबली फेम Kattappa को कोरोना, तबियत बिगड़ने पर अस्पताल में एडमिट सत्यराज
दिलजीत के Lover सॉन्ग पर झूमे दीपिका-रणवीर, बाजीराव-मस्तानी का डांस वीडियो Viral