सैंडलवुड ड्रग केस मामले में विवेक ओबेरॉय की पत्नी को CCB ने भेजा नोटिस

Smart News Team, Last updated: Sat, 17th Oct 2020, 3:51 PM IST
  • सैंडलवुड ड्रग केस में भाई आदित्य अल्वा के कनेक्शन को देखते हुए सिटी क्राइम ब्रांच बेंगलुरु ने विवेक ओबरॉय की पत्नी प्रियंका अल्वा ओबेरॉय को नोटिस दिया है.
सैंडलवुड ड्रग केस मामले में विवेक ओबेरॉय की पत्नी को CCB ने भेजा नोटिस

सैंडलवुड ड्रग केस में भाई आदित्य अल्वा के कनेक्शन को देखते हुए सिटी क्राइम ब्रांच बेंगलुरु ने विवेक ओबरॉय की पत्नी प्रियंका अल्वा ओबेरॉय को नोटिस दिया है. बता दें कि मुंबई में विवेक ओबरॉय के घर पर बेंगलुरु पुलिस ने कुछ दिन पहले ही छापेमारी की थी. पुलिस को शक था कि आदित्य आल्वा विवेक के घर पर हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि विवेक उनके रिश्तेदार है इसलिए हम चेक करना चाहते थे.

बेंगलुरु पुलिस सर्च वारंट लेकर विवेक ओबरॉय के जुहू स्थित घर पर पहुंची थी. बेंगलुरु पुलिस की सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने विवेक के घर पर 2.5 घंटों तक छानबीन की थी. बता दें सैंडलवुड ड्रग केस में अब तक कई बड़े नाम सामने आए हैं. कुछ पेडलर्स भी गिरफ्तार किए गए. साथ ही इस मामले में एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी और संजना गलरानी को गिरफ्तार किया गया था.

बांद्रा कोर्ट ने दिया कंगना के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश, जानें पूरा मामला

कर्नाटक के पूर्व मंत्री जीवराज अल्वा के बेटे आदित्य अल्वा पर भी कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सिंगर्स और एक्टर्स को कथित रूप से ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप है. फरार चल रहे आदित्य आल्वा को कर्नाटक पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही हैं. जिसके बाद आदित्य की बहन प्रियंका आल्वा को कर्नाटक पुलिस ने नोटिस दिया है.

अन्य खबरें