फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम बंद होने की खबर को लेकर सेलेब भी हुए परेशान

Smart News Team, Last updated: Thu, 27th May 2021, 11:48 AM IST
  • सोशल मीडिया पर इन दिनों फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे प्लैटफॉर्म को बंद होने को लेकर कई खबरे आ रही हैं. ऐसे में आम आदमी तो परेशान हैं ही साथ सेलेब को भी इस खबर के बाद चिंता सताने लगी है.
फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम

सोशल मीडिया पर इन दिनों फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे प्लैटफॉर्म को बंद होने को लेकर कई खबरे आ रही हैं. ऐसे में आम आदमी तो परेशान हैं ही साथ सेलेब को भी इस खबर के बाद चिंता सताने लगी है. लॉकडाउन के दौरान लोग सोशल मीडिया के सराहे की खुद को बिजी रख पा रहे हैं. ऐसे में अगर इन प्लैटफॉर्म को बंद कर दिया गया तो लोगों का परेशान होना लाजमी है. वह बॉलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना ने इंस्टाग्राम पर चिंता जाहिर करते हुए पोस्ट शेयर किया है.

अपनी एक फोटो शेयर कर अपार ने कैप्शन में लिखा ‘ सोच रहा हूं कि अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बैन हो गए तो वक्त बिताने के लिए रेज्यूमें में लिखी हॉबी को अपनाना पड़ेगा' वहीं बिग बॉस फेम अली गोनी ने भी ट्विटर पोस्ट करते हुए कहा कि सोचो अगर ट्विटर, इंस्टा, फेसबुक बैन हो जाएगा तो कितने और लोग जॉबलेस और बेरोजगार हो जाएंगे.

प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस को दिए लिपस्टिक निशान, शेयर की फोटो

बता दें सरकार द्वारा लागू की गई गाइडलाइन को लेकर Facebook की तरफ से एक बयान आया है कि वो सरकार की नई गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करेंगे. नई गाइडलाइन पर उसकी सरकार के साथ बातचीत चल रही है. जबकि Twitter ने नई गाइडलाइन को लागू करने के लिए छह माह का समय मांगा है. WhatsApp सरकार के निर्णय के खिलाफ अदालत पहुंच चुकी है.

 

अन्य खबरें