एक बार फिर बढ़ी शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा की मुश्किलें, धोखाधड़ी का मामला दर्ज
- बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है. मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. जल्द ही इस मामले में शिल्पा और राज कुंद्रा से पूछताछ की जा सकती है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा पहले ही कानूनी मामले में फंस चुके हैं. हाल ही में राज कुंद्रा को पोर्न फिल्म बनाने और उसे एप के जरिए चलाए जाने को लेकर गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में राज को कई दिनों तक जेल में भी रहना पड़ा. कुछ समय पहले ही राज को रिहा किया गया है. लेकिन अब एक बार फिर से राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. इस बार राज कुंद्रा के साथ शिल्पा शेट्टी के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. शिल्पा और राज कुंद्रा के खिलाफ मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.
सोशल मीडिया पर एफआईआर की कॉपी भी वायरल हो रही है. वहीं खबरों की माने तो, नितिन बराई नाम के शख्स ने शिल्पा और राज के खिलाफ एफआई दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता नितिन बराई ने बांद्रा पुलिस को बताया कि जुलाई 2014 से लेकर अबतक मेसर्स एसएफएल प्राइवेट कंपनी के डायरेक्टर शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा, काशिफ खान, दर्शित शाह और इनके साथियों ने उनके के साथ धोखाधड़ी की है.
विक्की-कैटरीना की शादी की तैयरियां शुरू, होटल ताज और द ओबेरॉय 125 VIP मेहमानों के लिए बुक
बराई ने पुलिस को बताया की उसे कहा गया की अगर वो इनकी कंपनी की फ्रेंचाइज़ी ली और पुणे के कोरेगांव इलाके में स्पा और जिम खोला तो बहुत बड़ा फ़ायदा होगा. इसके बाद बराई ने शिल्पा और राज की इस कंपनी में करोड़ो का निवेश किया. बराई ने पुलिस को बताया कि उसने 1 करोड़ 59 लाख 27 हज़ार रुपए का निवेश किया. लेकिन इसके बाद बराई के पैसों को आरोपियों ने अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया. लेकिन जब बराई ने अपने पैसे वापस मांगे तो उसे धमकी दी जाने लगी.

बराई के आरोपो के बाद बांद्रा पुलिस ने शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा समेत अन्य आरोपियों के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 406, 409, 420, 506, 34 और 120 (बी) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस जल्द ही इस मामले में शिल्पा और राज समेत सभी आरोपियों से पूछताछ कर सकती है.
राज कुंदा हाल ही में पोर्न फिल्म मामले में जेल से रिहा हुए हैं. जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट को डिलीट कर दिया.
अन्य खबरें
विक्की-कैटरीना की शादी की तैयरियां शुरू, होटल ताज और द ओबेरॉय 125 VIP मेहमानों के लिए बुक
आजादी वाले बयान से विवादों में आई कंगना बोलीं, इस सवाल का जवाब दो, पद्मश्री लौटा दूंगी