विक्रांत मैसी के घर बजेगी शहनाई, मंगेतर शीतल ठाकुर संग जल्द करेंगे शादी
- एक्टर विक्रांत मैसी भी इस साल शादी सीजन में अपनी मंगेतर शीतल ठाकुर संग सात फेेरे लेने वाले हैं. कहा जा रहा है कि इस साल के आखिर में विक्रांत और शीतल शादी कर सकते हैं. बता दें कि 2015 से विक्रांत और शीतल रिलेशनशिप हैं और 2019 में दोनों की सगाई हुई थी.

हाल ही में फिल्म और टीवी जगत से जुड़े कई सेलेब्स शादी के बंधन में बंधे. राजकुमार राव-पत्रलेखा, कैटरीना कैफ-विक्की कौशल, मौनी रॉय-सूरज नांबियार और अंकिता लोखंडे-विक्की जैसे कई सेलेब्स ने हाल ही में सात फेरे लिए. इस बीच टीवी और फिल्म एक्टर विक्रांत मैसी की वेडिंग से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही है कि विक्की भी अपनी मंगेतर शीतल ठाकुर के साथ जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
विक्रांत और शीतल साल 2015 से ही रिलेशनशिप में हैं. 2019 में दोनों ने सगाई की और शादी करने वाले थे. लेकिन कोरोना महामारी के कारण 2020 और 2021 में उनकी शादी पोस्टपोन हो गई. अब कहा जा रहा है कि कपल इस साल के आखिर में शादी करने का प्लान बना रहे हैं. दरअसल फिलहाल विक्रांत सारा अली खान के साथ फिल्म 'गैसलाइट' की शूटिंग में बिजी हैं. इसकी शूटिंग पूरी होते ही वह शीतल संग शादी करेंगे.
Gangubai Kathiawadi Trailer: कमाठीपुरा की लेडी डॉन बनीं आलिया, दमदार एक्टिंग से जीता दिल
बॉम्बे टाइम्स के अनुसार- विक्रांत ने कहा कि, 'अगर लॉकडाउन नहीं होता तो मेरी शादी हो चुकी होती. मेरी शीतल की शादी 2020 में ही होनी थी. लेकिन कोरोना का संकट आ गया. 2021 में भी कोरोना के कारण शादी पोस्टपोन हो गई.'
बता दें कि विक्रांत मैसी ने टीवी धारावाहिकों से करियर की शुरुआत की थी. वह कई शो में नजर आएं. लेकिन बीते कुछ साल में उन्होंने बेहतरीन फिल्मों से बॉलीवुड में अलग पहचान बनाई. विक्रांत को 'लुटेरा', 'छपाक', 'हसीन दिलरुबा' और '14 फेरे' जैसी कई फिल्मों में देखा गया. दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म छपाक से वह ज्यादा फेमस हुए. इसके बाद हसीन दिलरुबा में भी उनकी एक्टिंग की खूब सराहना की गई.
रितेश-जेनेलिया ने दी गुड न्यूज, फिल्म 'मिस्टर मम्मी' में एक्टर बनेंगे प्रेग्नेंट पिता
अन्य खबरें
Gangubai Kathiawadi Trailer: कमाठीपुरा की लेडी डॉन बनीं आलिया, दमदार एक्टिंग से जीता दिल
रितेश-जेनेलिया ने दी गुड न्यूज, फिल्म 'मिस्टर मम्मी' में एक्टर बनेंगे प्रेग्नेंट पिता
Video: MS धोनी ने नए अवतार से मचाया तहलका, देखें ग्राफिक नोवल 'अथर्व' का फर्स्ट लुक
सलमान खान की वजह से विक्की कौशल के साथ वैलेंटाइन डे नहीं मना पाएंगी कैटरीना कैफ