जब जैकी चैन का बेटा ड्रग्स में अरेस्ट हुआ था तो पापा शर्मसार थे, मां का दिल टूटा था
- हॉलीवुड सुपरस्टार और मार्शल आर्ट्स में उस्ताद जैकी चैन का बेटा जैसी चैन 2014 में ड्रग्स मामले में अरेस्ट किए गए थे. जैसी चैन के घर से 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया था.

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की ड्रग्स केस में गिरफ्तारी के बीच 2014 की एक खबर वायरल हो रही है जब हॉलीवुड सुपरस्टार और मार्शल आर्ट के उस्ताद जैकी चैन ने बेटा जैसी चैन के ड्रग्स केस में अरेस्ट होने पर सार्वजनिक रूप से कहा था कि वो शर्मिंदा हैं, गुस्सा हैं और सदमे में हैं जबकि जैसी की मां का दिल टूट गया है.
हॉलीवुड सुपरस्टार जैकी चैन के बेटे को 2014 में बीजिंग पुलिस ने ड्रग्स लेने के मामले अरेस्ट किया था. जैकी चैन के बेटे जैसी चैन के घर से 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ था. जिसके बाद बीजिंग पुलिस ने जैसी चेन को गिरफ्तार किया था. जैकी चैन के बेटे की गिरफ्तारी के बाद जैकी चैन ने इसके बाद चाइनीज माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर अपने ऑफिशियल अकाउंट से लिखा था कि जिस मामले से मेरा बेटा जुड़ा है उसके कारण मैं बहुत गुस्से में हूं और इसी के कारण सदमे में हूं. जैकी चैन ने इसी के साथ सार्वजनिक तौर पर कहा था कि एक पब्लिक फिगर होने के नाते मैं शर्मिंदा हूं, एक पिता होने के नाते दुखी हूं और जैसी की मां का दिल टूट गया है.
ऋतिक रोशन ने आर्यन खान के बारे में लिखा नोट, कहा-जिंदगी खेल है, हिम्मतवालों को ही..
जैकी ने पब्लिक प्लेटफॉर्म पर इसी के साथ लिखा कि उन्होनें जैसी से कहा कि अगर उसने कुछ गलत किया है तो उसके परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे. वहीं पिता के रूप में वह उसके साथ आगे के रास्ते का सामना करने के लिए तैयार हैं. जैकी चैन ने इसी के साथ कहा था कि उम्मीद करता हूं कि युवा जैसी से सबक लेंगे और ड्रग्स से बचेंगे. जैकी चेन ने बेटे जैसी चैन की तरफ से माफी भी मांगी थी.
अन्य खबरें
Aryan Khan Drugs Case: 11 अक्टूबर तक NCB ने कोर्ट से मांगी आर्यन खान की कस्टडी
आर्यन खान को सपोर्ट करना ऋतिक रोशन के लिए पड़ा भारी, कंगना रनौत ने कही ये बात
NCB करेगी आर्यन खान की कस्टडी बढ़ाने की मांग, अरबाज मर्चेंट का हो रहा है मेडिकल टेस्ट
आर्यन खान ड्रग्स केस में जमानत पर आज सुनवाई, खत्म हो सकती है NCB कस्टडी