ट्रोल से निपटने के लिए चंकी पांडे ने बेटी अनन्या को दी ये सलाह
- 90 के दशक के बेहतरीन अभिनेता चंकी पांडे ने अपनी एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में नाम बनाया. उनकी बेटी अनन्या पांडे ने भी कुछ साल पहले ही इंडस्ट्री में कदम रखा है.स्टार किड होने के कारण अनन्या को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी होना पड़ता है. हाल में एक इंटरव्यू के दौरान चंकी पांडे ने ट्रोलिंग को लेकर बात की.

बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे अपनी अलग पहचान और एक्टिंग स्किल को लेकर जाने जाते हैं. 90 के दशक के सुपर हीरो चंकी आज भी फिल्मों में सक्रिय हैं. वहीं उनकी बेटी अनन्या पांडे ने कुछ साल पहले ही करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के साथ इंडस्ट्री में कदम रखा. अपनी डेब्यू फिल्म से ही अन्नया सभी की चहेती बन गईं. इसके बाद उन्होंने खाली पीली, पति पत्नी और वो जैसी फिल्मों में काम किया. सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिंव रहती हैं. अनन्या की फैन फॉलोइंग भी सोशल मीडिया पर खूब देखी जाती है. अकेले इंस्टाग्राम पर तो उसके 19 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं.
एक तरफ अनन्या स्टाइल स्टेटमेंट और एक्टिंग की खूब तारीफ की जाती है, लेकिन कभी कभी अनन्या को बुरी तरह ट्रोल भी होना पडता है. एक स्टार किड होने के नाते भी एक्ट्रेस को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान चंकी पांडे ने ट्रोलिंग को लेकर खास बात की. चंकी पांडे ने कहा कि अनन्या के ट्रोल होने के कारण पुरा परिवार डिस्टर्ब हो जाता है.
शाहरुख खान ने कराया शर्टलेस फोटोशूट, देखें रोमांटिक हीरो बादशाह का डैशिंग लुक
चंकी पांडे ने कहा कि, सिक्के के दो पहलू होते हैं. अगर एक तरफ किसी को प्रोफिट होता है तो दूसरी ओर से नुकसान भी. इसलिए हमें तारीफ के साथ साथ कमियों को भी स्वीराना चाहिए. उन्होंने अपने दौर की बातों को लेकर कहा, हमारे समय सोशल मीडिया नहीं थी. इसलिए मुझे आज के युवा सितारों पर दया भी आती है, जिन्हें कम उम्र में ही लोगों की बेवजह ट्रोलिंग से गुजरना पड़ता है.
उन्होंने कहा कि, शुरुआत में तो अनन्या के ट्रोल होने से पूरा परिवार परेशान हो जाता है. फिर मैंने अनन्या को समझाया कि यह सिर्फ एक एप है. तुम इसे कभी भी डिलीट कर सकती हो और कभी भी उसमें वापस जो सकती हो. लेकिन इसके बाद उन्होंने कहा कि, भले ही मैं अनन्या का हौसला बढ़ा देता हूं. लेकिन ये भी समझता हूं कि एक पिता के नाते ये सबकुछ पढ़ना इतना आसान नहीं होता, ये काफी डिस्टर्बिंग होता है. हालांकि ट्रोलिंग कभी बंद नहीं होगी. अनन्या समझदार है और हर चीज के लिए पॉजिटिव रहती है.
अनन्या पांडे का सबसे बोल्ड फोटोशूट, फैंस की खुली रह गईं आंखें- ग्लैमरस Photos
अन्य खबरें
सपना चौधरी की ‘फटफटिया’ ने पकड़ी तेज रफ्तार, यूट्यूब पर गाने को ताबड़तोड़ व्यूज
शाहरुख खान ने कराया शर्टलेस फोटोशूट, देखें रोमांटिक हीरो बादशाह का डैशिंग लुक
सुरभि चंदना ने Bold बिकिनी फोटो से बढ़ाई गर्मी, रेत में गजब के पोज देती आईं नजर
काजल राघवानी ने शेयर की क्यूट फोटो, देखकर आप भी हो जाएंगे दीवाने