सिनेमा प्रेमी दिवाली के मौके पर 50 रुपये में थिएटर में देख सकेंगे ये फिल्में

Smart News Team, Last updated: Thu, 12th Nov 2020, 2:45 PM IST
  • दिवाली करीब आ चुकी है, ऐसे में सिनेमा प्रेमियों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है और वो ये है कि 90 के दशक की कुछ फिल्में दुबारा से थिएटर्स में रिलीज होंगी. इतना ही नहीं बल्कि इन फिल्मों को महज 50 रुपये में आप देख देख सकेंगे.
50 रुपये में देख सकेंगे ये फिल्में 

भारत में 90 के देशक में जो फिल्में रिलीज हुईं, उसने लोगों को बड़ी संख्या में प्यार करना सिखाया. उस समय लोग सादी और सामान्य जिंदगी ज्यादा जिया करते थे, ऐसे में रोमांस और कॉमेडी से भरपूर फिल्मों के बहुत सारे विकल्प भी मौजूद थे. आज भी उनमें से कुछ फिल्में तो बेहद खास हैं, जिनकी यादें लोगों के मन में हमेशा ही ताजी रहती हैं. कोरोना के कहर के चलते पिछले काफी समय से लोग घर में रह रहे थे.

ऐसे में टीवी पर दुबारा से पुराने शोज को प्रसारित किया गया. तो वहीं अब 90 के दशक की फिल्मों को दोबारा से रिलीज करने की तौयारी की जा रही है. ऐसे में ये उन लोगों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है, जो 90 के दशक की फिल्मों को देखना बेहद पसंद करते हैं. जी हां कुछ ब्लॉकबस्टर फिल्मों को अब दोबारा से थिएटर में रिलीज किया जाने वाला है. दरअसल मलिटीप्लेक्स चेन जैसे, आईनॉक्स, पीवीआर और सिनेपोलिस से यशराज फिल्म्स ने हाथ मिलाकर इस फैसले को लिया है. 

‘बम डिगी डिगी’ गर्ल साक्षी मलिक ने बॉयफ्रेंड संतुल कटहरा संग की सगाई

ऐसे में कुछ यशराज की बेहतरीन फिल्मों को यहां रिलीज किया जाएगा. बता दें दीवाली के मौके पर जो फिल्मस रिलीज होने वाली हैं, उनकी लिस्ट कुछ इस तरह है. पूरे देश में कभी-कभी, सिलसिला, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, दिल तो पागल हबै, वीर-जारा, बंटी और बबली, रब ने बना दी जोड़ी, एक था चाइगर, जब तक है जान, बैंड बाजा बारात, सुल्तान, मिर्दानी जैसी फिल्में रिलीज होंगी. बता दें दर्शक इन फिल्मों को महज 50 रुपए में देख पाएंगे.

अन्य खबरें