कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने बताई डिलीवरी डेट, पैपराजी से बोलीं-इस दिन बनेंगे मामा
- कॉमेडियन भारती सिंह प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही बच्चे को जन्म देने वाली है. अब भारती ने अपनी डिलिवरी डेट का खुलासा किया है. भारती ने पैपराजी से कहा कि, अप्रैल के पहले हफ्ते तक वो मामा बनने के लिए तैयार रहें. भारती का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं. भारती प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही बच्चे को जन्म देने वाली है. बीते साल कॉमेडियन कपल ने माता-पिता बनने की खुशखबरी अपने यूट्यूब चैनल एलओएल लाइफ ऑफ लिंबाचिया पर फैंस को दी थी. भारती सिंह प्रेग्नेंसी के बाद भी लगातार काम कर रही हैं. हर्ष और भारती दोनों कलर्स के रिएलिटी शो 'हुनरबाज:देश की शान' को होस्ट कर रहे हैं. वैसे तो भारती सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं लेकिन इस बीच उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने डिलीवरी डेट की जानकारी दी.
भारती ने खुलासा किया कि उनके घर कब बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है. दरअसल शूटिंग के सेट पर भारती सिंह ने पैपराजी से बातचीत की और उनके सवालों के जवाब भी दिए. इस वीडियो को सेलिब्रेटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेर किया है. वीडियो में भारती बैंड बाजा की धुन पर बेबी बंप के साथ डांस करती नजर आईं. भारती काफी खुश दिख रही थीं. जब पैपराजी ने भारती से पूछा कि गुड न्यूज कब तक. इसका जवाब भारती ने हमेशा की तरह अपने कॉमिक अंदाज में दिया.
शूटिंग पर शाहरुख को आया सुहाना का कॉल, बेटी की बात मान एक्टर ने बोरिंग डे बनाया क्रेजी
भारती ने कहा कि, ‘भाई अप्रैल के फर्स्ट वीक में कभी भी मामा बन सकते हो.’ भारती इस दौरान पूरी मस्ती के मूड में नजर आती है. आस-पास किसी शादी में बज रहे ढोल पर वह थिरकने लगती है. इतना ही नहीं अपने पास खड़े एक आदमी को मास्क लगाने को कहती है.
कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में भारती सिंह ने डिलीवरी के बारे में बात करते हुए कहा था कि, वो नॉर्मल डिलिवरी चाहती हैं और इसके लिए वह प्रेग्नेंसी जुड़े योग करती हैं. उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें सिजेरियन डिलीवरी से बहुत डर लगता है. इसलिए वह डॉक्टर के सभी निर्देशों को मान रही है जिससे कि डिलिवरी नॉर्मल हो सके.
Lathmar Holi 2022: कब है लट्ठमार होली, जानें डेट, कथा, महत्व और इतिहास
अन्य खबरें
शूटिंग पर शाहरुख को आया सुहाना का कॉल, बेटी की बात मान एक्टर ने बोरिंग डे बनाया क्रेजी
Women's Day पर Ajay Devgn ने शेयर किया खास मैसेज, मां, बहन, पत्नी और बेटी से बताई पहचान
हॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार Alia Bhatt, 'हार्ट ऑफ स्टोन' में Gal Gadot के साथ करेंगी काम