इस खास अंदाज में कपिल शर्मा ने सेलिब्रेट किया अपनी मां का बर्थडे, फोटो वायरल

Smart News Team, Last updated: Thu, 14th Jan 2021, 7:58 PM IST
  • कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपनी मां का एक बेहद ही खास अंदाज़ में बर्थडे सेलीब्रेट किया है. साथ ही कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज भी शेयर की. कपिल शर्मा की इस फोटो में उनकी बेटी अनायरा और कपिल की मां दिखाई दे रही है.
कपिल शर्मा की मां का बर्थडे

कॉमेडियन कपिल शर्मा को कॉमेडी के दीवाने तो सभी लोग है. कपिल शर्मा बेशक ही बहुत मजाकिया और खुशमिजाज अंदाज के जाने जाते है. लेकिन कपिल शर्मा के लिए उनके रिश्ते उनके लिए सबसे ऊपर है. ऐसे में कपिल शर्मा की मां का बर्थडे था. ऐसे मौके पर कपिल शर्मा ने एक बेहद खास तरीके से अपनी मां का बर्थडे सेलिब्रेट किया. कपिल ने अपनी मां को बर्थडे विश करते हुए अपने सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर की.

कपिल शर्मा ने अपनी मां की बर्थडे की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. कपिल शर्मा ने 2 फोटोज को शेयर किया आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर. कपिल शर्मा की पहली फोटो में कपिल की मां कुर्सी पर बैठी हुई नजर आ रही है. कपिल शर्मा की दूसरी फोटो में कपिल शर्मा अपनी मां के गाल पर किस करते हुए दिखाई दे रहे है.

सलमान खान के शो बिग बॉस 14 को लेकर खेसारी लाल यादव ने कह डाली ये बड़ी बात

 इसके साथ ही कपिल शर्मा की बेटी अनायरा अपनी दादी यानी कपिल शर्मा की मां की गोद में बैठी दिखाई दी. कपिल शर्मा ने फोटोज शेयर कर कैप्शन भी लिखा. जिसमे कपिल शर्मा ने अपनी मां को बर्थडे विश करते हुए लिखा 'हैप्पी बर्थडे मां'. साथ ही कपिल शर्मा ने एक हार्ट इमोजी को भी शेयर किया है. कपिल शर्मा की इस फोटो पर काफी सारे सेलिब्रिटी ने भी कमेंट कर जन्मदिन की बधाई दी. जिसमे हिना खान, ईशा गुप्ता और ऋचा चड्ढा जैसे कई अन्य सितारों भी शामिल थे.

 

अन्य खबरें