प्रभास की फिल्म आदिपुरुष के सेट पर साजिश से लगी आग, हो गया करोड़ों का नुकसान

Smart News Team, Last updated: Wed, 3rd Feb 2021, 8:47 PM IST
  • फिल्म आदिपुरुष के पहले दिन की ही शूटिंग के दौरान काफी करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया. मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में आग लग गई है जिससे फिल्म सेट का बहुत नुकसान हो गया हालांकि इस आग में किसी को चोट नहीं आई.
सैफ अली खान और प्रभास

फिल्म आदिपुरुष की शूटिंग के पहले दिन ही फिल्म सेट पर आग लग गई. जिसकी वजह से करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया. मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में आग लग गई. वहां पर पूरा फिल्म सेट को नुकसान पहुंचा. हालांकि फिल्म सिटी में लगे इस आग में किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. इस घटना के होने के पीछे कुछ सूत्रों के मुताबिक किसी साजिश का अंदाजा लगाया जा रहा है. 

स्पॉटबॉय ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि फिल्म सेट पर पहले दिन ही आग कैसे लग सकती है? जबकि वहां पर हर तरीके की सावधानी का ध्यान रखा गया है. ऐसे अचानक से आग लग जाना बहुत ही चौका देने वाली बात है. वही फिल्म यूनिट के किसी एक सदस्य ने यह भी कहा है कि यह किसी की चाल है.सूत्रों के अनुसार यह कहना है कि फिल्म सेट पर किसी भी अनहोनी होने को लेकर सारी सावधानियों का ध्यान पहले से ही किया गया था. 

प्रियंका चोपड़ा की सिजलिंग फोटो ने सोशल मीडिया का बढ़ाया तापमान

तो फिर ऐसे आग लग जाना कोई आम बात नहीं है. इसके पीछे जरूर कोई ना कोई साजिश की गई है. इस फिल्म को लेकर सैफ अली खान ने अपने बयान में कहा था कि इस फिल्म के द्वारा रावण के मानवीय पहलुओं को दिखाया जाएगा, तो यही आशंका जताई जा रही है कि शायद ऐसा होने की वजह सैफ अली खान का बयान हो सकता है. सैफ अली खान ने अपने बयान पर विवाद पर जाने के बाद सब से माफी मांगते हुए अपना बयान भी वापस लिया था.

 

अन्य खबरें