ड्रग मामले में गिरफ्तार फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को कोर्ट ने दी जमानत
- निर्माता फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को कोर्ट ने जमानत दे दी है.कोर्ट ने उन्हें जांच में सहायता के लिए NCB के समक्ष उपस्थित होने का आदेश दिया है.
ड्रग मामले में गिरफ्तार हुईं फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को जमानत मिल गई है. 15,000 रु का जमानतदार पेश करने पर वह जेल से बाहर आ सकती है. कोर्ट ने उन्हें जांच में सहायता के लिए NCB के समक्ष उपस्थित होने का आदेश दिया है. मालूम हो NCB ने फिरोज के मुंबई स्थित घर में छापा मारा था. सात घंटे की तलाशी के बाद करीब उन्हें 10 ग्राम ड्रग्स मिला था. जब घर पर छापा पड़ा था तब फिरोज घर पर मौजूद नहीं थे. इसलिए फिरोज को सोमवार को जांच में शामिल होने के लिए आवास पर समन का नोटिस चिपकाया गया था.
NCB ने फिरोज की पत्नी द्वारा दायर याचिका पर विरोध जताया था, लेकिन एडवोकेट अयाज खान ने बताया कि बरामद दवा की मात्रा बहुत कम थी. उन्होंने कहा, यह सिर्फ उपभोग के लिए था, न कि किसी व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए. खान ने अदालत को यह भी बताया कि शबाना के दस साल से कम उम्र के तीन बच्चे हैं. और वह अपने पति से अलग रहती है. इसलिए उन्हें उनकी देखभाल करने के लिए उनका घर पहुंचना जल्द से जल्द जरूरी है.
रानू मंडल को मिला नया काम, दीपिका चिखलिया की फिल्म में गाना गाएंगी
फिलहाल फिरोज की पत्नी जेल में हैं,उनकी रिहाई के दस्तावेज अदालत से बाहर नहीं निकाले जा सके, क्योंकि दलीलों में काफी देरी हो गई थी. रिहाई निर्धारित प्रक्रिया का पालन करने के बाद, बुधवार को जेल से रिहा हो जाएंगी. वहीं दूसरी तरफ समन भेजे जाने के बाद फिरोज NCB के समक्ष उपस्थित हुए. एनसीबी द्वारा उन्हें लगभग 9 घंटे तक पूछताछ चली.
अन्य खबरें
काजल राघवानी और खेसारी लाल के गाने ‘छतरी जल्दी लगावा ना’ ने हिलाया सोशल मीडिया
खेसारी लाल यादव का गाना 'ले लS होठलाली के स्वाद' उड़ा देगा आपके भी होश