शिखर धवन और आयशा मुखर्जी का तलाक, पत्नी ने इमोशनल पोस्ट लिखकर बयां किया दर्द
- भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन और आयशा मुखर्जी अलग हो गए हैं. पत्नी आयशा ने सोशल मीडिया पर बेहद इमोशनल पोस्ट लिखकर तलाक की घोषणा की है. दोनों ने 2012 में शादी की थी.

क्रिकेटर शिखबर धवन और आयशा मुखर्जी ने शादी के आठ साल बाद अलग होने का फैसला किया. शिखर धवन और आयशा की लव स्टोरी औऱ शादी खूब चर्चा में रही थी. अब दोनों के अलग होने की खबर सामने आने के बाद सभी हैरान है. आयशा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए शिखर संग तलाक की घोषणा की है. बता दें कि शिखर के साथ आयशा की ये दूसरी शादी थी. इससे पहले आयशा का तलाक हो चुका है. तलाक के बाद आयशा ने 2012 में शिखर के साथ शादी दी. अब आयशा ने दूसरी बार तलाक के दर्द और अनुभव को एक पोस्ट के जरिए शेयर किया है.
आयशा और शिखर के रिश्ते के बीच खटपट पहले से ही सुनने में आ रही है. कुछ समय पहले ही दोनों ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया था. आयशा ने शिखर से दूसरी शादी की. पहली शादी से आय़शा की दो बेचियां है. शिखर ने शादी करने के बाद उन्होंने एक बेटे जोरावर को जन्म दिया. दो बच्चों की तलाकशुदा मां से शादी करने को लेकर शिखर खूब चर्चा में रहे थे.
यूजर्स ने एक्ट्रेस उर्फी को बताया जावेद अख्तर की पोती, शबाना आजमी ने तोड़ी चुप्पी
आयशा दूसरी बार तलाक होने से पूरी तरह से टूट गईं है. उन्होंने कहा कि इस बार तलाक का दर्द दूसरी बार से 100 गुना अधिक है. आयशा ने अपने पोस्ट में लिखा- मैं समझती थी कि तलाक एक गंदा शब्द है, जब तक कि मैं 2 बार तलाकशुदा नहीं हो गई. मजेदार है कि कैसे शब्दों के इतने शक्तिशाली अर्थ और जुड़ाव हो सकते हैं. मैंने तलाकशुदा के रूप में पहली बार इसे अनुभव किया.
पहली बार जब मैं तलाक से गुज़री तो मैं बहुत डरी हुई थी. मुझे लगा जैसे मैं असफल हो गई और मैं उस समय कुछ गलत कर रही थी.मुझे लगा कि मैं स्वार्थी हूं और सबको नीचा दिखा दिया।. मुझे लग रहा था कि मैं अपने माता-पिता को निराश कर रही हूं. अपनी दोनों बच्चियों को नीचा दिखा रही हूं और कुछ हद तक मुझे लगा कि मैंने भगवान का भी अपमान किया. तलाक मेरे लिए इतना गंदा शब्द था.
आयशा आगे लिखती हैं-आप कल्पना कर सकते हैं कि मुझे इससे दूसरी बार तलाक से गुजरना पड़ रहा है. एक बार तलाक होने की वजह से मेरा बहुत कुछ दांव पर लगा था और मुझे काफी कुछ साबित करना था. इसलिए जब दूसरी शादी भी टूट गई तो यह सचमुच डरावना है. पहली बार में जो कुछ महसूस किया था वो सब आंखों के सामने फिर से तैरने लगे. इस बार डर, नाकामी और निराशा पिछली बार से 100 गुना ज्यादा है.
B'day Special: सुरों की मलिका आशा भोसले की आवाज जीत लेगी दिल, जन्मदिन पर सुनें ये सदाबहार गाने
अन्य खबरें
सलमान,अक्षय और अजय समेत 28 हस्तियों के खिलाफ शिकायत, उठी तुरंत गिरफ्तारी की मांग
यूजर्स ने एक्ट्रेस उर्फी को बताया जावेद अख्तर की पोती, शबाना आजमी ने तोड़ी चुप्पी
भारती सिंह ने कम किया 15 किलो वजन, हो गईं स्लिम-ट्रिम, जानें कैसे