इस मामले में कॉमेडियन कपिल शर्मा से क्राइम ब्रांच ने की पूछताछ, बयान करवाया दर्ज

Smart News Team, Last updated: Fri, 8th Jan 2021, 12:33 PM IST
  • कॉमेडियन कपिल शर्मा से मुंबई क्राइम ब्रांच ने कार निर्माता कंपनी डीसी मामले में पूछताछ की है. क्राइम ब्रांच ने समन जारी कर कपिल शर्मा को क्राइम ब्रांच बुलाया था. कॉमेडियन शर्मा ने डीसी के मालिक दिलीप छाबड़िया पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था.
कॉमेडियन कपिल शर्मा.

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कार निर्माता कंपनी डीसी के खिलाफ शिकायत में मुंबई क्रांइम ब्रांच के सामने अपना बयान दर्ज कराया है. कपिल शर्मा ने डीसी कंपनी के डिजानर और मालिक दिलीप छावड़िया पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया. क्राइम ब्रांच ने गवाह के रुप में अपना बयान दर्ज कराने के लिए कपिल को बुलाया था. 28 दिसंबर पुलिस ने दिलीप छाबड़िया को जालसाली और छोखाधड़ी के एक मामलें में गिरफ्तार किया. छा‍बडि़या के खिलाफ आईपीसी धारा 420, 465, 467, 468, 471, 120 (बी) और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

एक वरिष्‍ठ आईपीएस अधिकारी के अनुसार, मुंबई पुलिस ने छाबड़िया को गिरफ्तार कर पुलिस मुख्यालय में रखा हैं. पुलिस ने छाबड़िया की एक लग्जरी कार भी जब्त की है. ज्‍वाइंट सीपी मिलिंद भाराम्‍बे ने बताया, कपिल शर्मा ने वैनिटी वैन डिजाइन करने के लिए डीसी कंपनी को मार्च 2017 में 5 करोड़ 30 लाख दिए थे. लेकिन वैट लागू हो जाने पर डीसी डिजाइन ने 60 लाख कैश रुपये मांग कर दी जिससे कपिल ने चूका दिया. कुछ दिनों बाद डीसी डिजाइन की ओर से 60 लाख रुपये की ओर डिमांड की गई जिससे कपिल शर्मा ने देने से इंनकार कर दिया.

रवि किशन और तनुश्री चटर्जी के गाने 'करि कजरारी रे अंखियां' ने मचाई धूम, देखें

इसके बाद दिलीप छाबड़िया ने कपिल शर्मा की वैनिटी बस की पार्किंग का बिल दे दिया. कॉमेडियन ने इसकी शिकायत ईओडब्लू में कर दी. मुंबई पुलिस ने दिलीप छाबड़िया की फैक्ट्री में छापा मारकर 14 कारें और 40 इंजन जब्‍त के साथ 19 लग्जरी कारें जब्‍त की थीं. इस कंपनी ने भारत में बेची गई कुल 120 कारों में से 90 पर लोन लिया था. कपिल शर्मा के बयान के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

KGF चैप्टर 2 का टीजर वीडियो रिलीज- यश, रवीना टंडन और संजय दत्त का धमाकेदार लुक

पाखी हेगड़े का गाना 'कुर्ती के रंग' यूट्यूब पर किया जा रहा पसंद, देखें वीडियो

 

अन्य खबरें