किसानों पर ट्वीट से कंगना की मुश्किलें बढ़ी, कर्नाटक में केस दर्ज

Smart News Team, Last updated: Sat, 26th Sep 2020, 10:19 PM IST
  • अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ शनिवार को एक वकील द्वारा कर्नाटक के तुमकुर की एक अदालत में क्रिमिनल केस दायर किया गया है. कंगना पर किसानों के अपमान करने का आरोप लगाया गया है. दर्ज मामले में कहा गया कि उन्होंने कृषि बिल का विरोध कर रहे किसानों का अपमान किया है.
कंगना रनौत पर लगा किसानों का अपमान करने का आरोप. फोटो साभार-हिन्दुस्तान टाइम्स

खबरों के अनुसार वकील रमेश नाइक ने कंगना रनौत के 21 सितंबर वाले ट्वीट के आधार पर केस दर्ज कराई है. नाइक ने अपनी दलील में कहा कि , कंगना के ट्वीट से साफ होता है कि उन्होंने कृषि बिल का विरोध करने वाले लोगों पर निशाना साधा है. कंगना के इस ट्वीट का विरोध भी हुआ. हालांकि कंगना का कहना है कि उन्होंने कभी भी किसानों का अपमान नहीं किया.

इससे पहले भी कंगना के ट्वीट और बयान को लेकर बवाल मच चुका है. पिछले दिनों पीओके वाले बयान को लेकर कंगना रनौत पर शिवसेना नेता संजय राउत ने निशाना साधा था और महाराष्ट्र सरकार के साथ उनकी तनातनी हो गई. इसके बाद बीएमसी द्वारा उनके दफ्तर को अवैध बताकर 9 सितंबर को तोड़ा गया. हालांकि इसके बाद कंगना ने बॉम्बे हाइकोर्ट का रुख किया और बीएमसी से 2 करोड़ मुआवजे की मांग की है.

दीपिका पादुकोण ने ड्रग्स चैट की बात को कबूला, ड्रग्स लेने से किया इंकार

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा लाये गए नए कृषि बिल को लेकर विरोध हो रहा है.कृषि बिल के खिलाफ 25 सितंबर को किसान और राजनीतिक संगठनों ने भारत बंद रखा था. दरअसल किसान संगठनों का कहना है कि यह बिल उनके हित में नहीं है. इससे किसानों पर बड़े कारोबारियों का कब्जा हो जाएगा और कारोबारी उनके उत्पाद खरीदकर जमाखोरी करेंगे. हालांकि सरकार का दावा है कि इस नए कृषि बिल से किसानों की आमदनी बढ़ेगी और उन्हें नए अवसर भी मिलेंगे.

बॉम्बे HC कोर्ट में आज होगी बीएमसी के खिलाफ कंगना रनौत की याचिका पर सुनवाई

अन्य खबरें