Cruise Drugs Case: फिल्ममेकर इम्तियाज खत्री से NCB करेगी आज पूछताछ
- एनसीबी आज फिल्ममेकर इम्तियाज खत्री से पूछताछ करने वाली है. इससे पहले 8 घंटे तक शनिवार को एनसीबी ने खत्री से पूछताछ की थी.

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो फिल्म मेकर इम्तियाज खत्री से आज क्रूज ड्रग्स मामले में पूछताछ करने वाली है. एनसीबी ऑफिशियल्स के सामने इसके लिए इम्तियाज खत्री पेश होंगे. दूसरी बार इम्तियाज खत्री को एनसीबी ने समन जारी करके पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले शनिवार को 8 घंटे तक एनसीबी ने इम्तियाज खत्री से पूछताछ की थी. इस केस में अरबाज मर्चेंट से जब एनसीबी पुलिस पूछताछ कर रही थी, उसी दौरान इम्तियाज खत्री का नाम सामने आया था. तबस से ही एनसीबी के रिमांड पर हैं इम्तियाज खत्री.
पिछले शनिवार को एनसीबी ने इम्तियाज के घर पर रेड डाली थी. मालूम हो जबसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने अपनी गिरफ्त में लिया है, तबसे ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है. शनिवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में इसी कड़ी में एनसीबी ने छापेमारी की है. एनसीबी ने आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद कई जगह छापेमारी की है. इससे पहले बुधवार को नाइजीरियाई नागरिक चिनेदु इग्वे को गिरफ्तार किया गया था, जिसके पास से एक्स्टसी की 40 गोलियां बरामद की गई थी.
सिद्धार्थ के निधन के बाद शहनाज गिल ने लिया मुंबई छोड़ने का फैसला, जानें सच्चाई
अब तक कई लोगों की इस मामले में गिरफ्तारी हो चुकी है. इसी मामले में एक प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर के घर और ऑफिस पर एनसीबी ने छापेमारी की है. एक और ड्रग्स पेडलर को हिरासत में लिया गया. किला कोर्ट ने इससे पहले क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था. कोर्ट से एनसीबी ने कहा था कि इस मामले में वो और जानकारियां जुटाना चाहते हैं.
अन्य खबरें
अमिताभ कमला पसंद विज्ञापन से हटे, अजय देवगन, शाहरुख पर विमल छोड़ने का दबाव
अमिताभ बच्चन ने छोड़ा पान मासाला का एड, पैसे भी किए वापस
Bigg Boss 15: कैमरे के सामने इंटीमेट हुए माइशा अय्यर और ईशान सहगल, देखें वीडियो
दुल्हन की तरह सज-धजकर मलाइका अरोड़ा ने लक्मे फैशन वीक में किया रैंप वॉक- Video