2017 के बाद इस वजह से 'दयाबेन' दिशा वकानी ने 'तारक मेहता...' में नहीं की वापसी
- सब टीवी आने वाला कॉमेडी और फेमस टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'दयाबेन' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी ने शो को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. बता दें कि उन्होंने साल 2017 में शो से मैटरनिटी ब्रेक लिया था और उसके बाद से उन्होंने शो में वापसी नहीं की है.

सोनी SAB पर आने वाला सबसे फेमस और पसंद किया जाने वाला 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, सामने आ रही खबरों में बताया जा रहा है कि 'दयाबेन' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी ने इस शो को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. अब दिशा वकानी 'दयाबेन' के रोल में शो में नजर आ नहीं आएंगी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2017 में दिशा वकानी ने शो से मैटरनिटी ब्रेक लिया था और उसके बाद से उन्होंने शो में वापसी नहीं की है, लेकिन इस बाद उनकी वापसी की खबरों नें काफी चर्चाएं बटोरी थी, जिसमें बताया जा रहा था कि वो वो शो में वापसी करेंगी और इसी को लकेर शो मेकर्स से उनकी बात भी चल रही थीं. इतना ही नहीं शो में उनकी एंट्री को लेकर सही टाइम और कहानी भी बनाई जा रही थी.
संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर करने जा रही बॉलीवुड डेब्यू, करण जौहर करेंगे लॉन्च
इसके साथ ही शो के प्रड्यूसर्स भी शो से जुड़ी कुछ चीजों को लेकर दिशा वकानी के बात कर रहे थे, लेकिन इन बीच कोई बात नहीं बन पाई. इसके बाद दिशा वकानी ने शो को हमेशा के लिए अलविदा करने का फैसला कर लिया. वहीं दिशा वकानी के शो से ऐसे जाने की वजह से उनके फैंस काफी दुखी हैं. शो में उनके किरदार और अदाकरी ने सभी का दिल जीता था. बता दें कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी का बेहद पुराना टीवी शो है, जिसकोदर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है.
अन्य खबरें
National Film Awards : सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे बनी बेस्ट हिंदी फिल्म
आमिर खान की बेटी इरा खान दे रहीं नौकरी, मिलेगी इतनी सैलरी, जानें कैसे करें आवेदन
आम्रपाली और निरहुआ का गाना 'नचा ऐ पातरको' यूट्यूब पर छाया, फैंस को आ रहा पसंद
संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर करने जा रही बॉलीवुड डेब्यू, करण जौहर करेंगे लॉन्च