धूम 4 में दीपिका पादुकोण का विलेन रोल, ताबड़तोड़ एक्शन- बड़ी डिटेल!

यशराज फिल्म्स इस साल धूम फ्रेंजाइजी की अगली फिल्म धूम 4 का बड़ा ऐलान कर सकता है। ऐसे में लेटेस्ट खबरें सामने आ रही है कि यशराज फिल्म्स धूम 4 में दीपिका पादुकोण को लेने पर विचार कर रहा है। खास बात ये है कि दीपिका पादुकोण को धूम 4 में सबसे तगड़ा किरदार विलेन का रोल मिल सकता है। जी हां, फिल्मफेयर रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दीपिका पादुकोण को सुपरविलेन बनाने पर विचार विमर्श चल रहा है।
इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि दीपिका पादुकोण भी इस रोल को लेकर उत्सुक हैं। वह अपने शेड्यूल से इसके लिए समय भी निकलना चाहती हैं। हालांकि अभी तक धूम 4 को लेकर किसी भी तरह का ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है। जब तक कि औपचारिक ऐलान नहीं हो जाता इस खबर पर मुहर लगाना मुश्किल होगा। खैर दीपिका पादुकोण के फैंस इन खबरों के बाद खुशी से उछल पड़ेंगे। बस सभी को दीपिका पादुकोण के रिएक्शन का अब इंतजार है।
बता दें धूम फ्रेंचाइजी में अब तक सिर्फ एक्टर ही विलेन का रोल निभाते दिखे थे। अब तक धूम में जॉन अब्रहाम, ऋतिक रोशन से लेकर आमिर खान का विलेन का वाला फैंस को देखने को मिला है। अब फिल्ममेकर्स फीमेल को विलेन की भूमिका में देखना चाहते हैं। वैसे दीपिका पादुकोण के पास प्रभास के साथ एक फिल्म और पठान जैसी बड़ी फिल्में भी हैं। फिलहाल एक्ट्रेस न्यू ईयर पर फैमिली के साथ राजस्थान में ट्रिप मनाती नजर आई थीं।
अन्य खबरें
लोकतंत्र मजबूत करने को प्रवासी तिब्बतियों ने किया मताधिकार का प्रयोग
चौंकाने वाला खुलासा: अपराध की दुनिया में भी तेजी से कदम रख रहे तेज आईक्यू वाले बच्चे