फोटोग्राफर्स से परेशान होकर दीपिका पादुकोण ने दी कानूनी कार्रवाई की धमकी
- बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फैन फॉलोइंग हर तरफ है. वो जब भी कहीं जाती हैं फोटोग्राफर्स की भीड़ उन्हें घेर लेती है. हाल ही में फोटोग्राफर्स से उनकी जमकर बहस हुई. मामला इस कदर बिगड़ा कि एक्ट्रेस ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दे दी.

बॉलीवुड सेलेब्स को अक्सर जहां भी जाते हैं वहां फोटोग्राफर्स मिल ही जाते हैं और सेलेब्स उनके लिए पोज भी देते हैं. हालांकि, कई बार ऐसा भी होता है कि फोटोग्राफर्स से सेलेब्स परेशान हो जाते हैं और उन्हें फिर गुस्सा जाहिर करना पड़ता है, जिससे वो नाखुश रहते हैं. ऐसा ही एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ हुआ और उन्हें लगा कि फोटोग्राफर्स उन्हें परेशान कर रहे हैं इसके बाद एक्ट्रेस खुद कार से उतर गईं और उन्होंने फोटोग्राफर्स को डांटा और कानूनी कार्रवाई की धमकी दी.
फ्रीप्रेस जरनल के अनुसार, दीपिका पादुकोण ने उस वक्त फोटोग्राफर्स को डांटा था. जब वो एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ धर्मा ऑफिस से निकली थीं. दरअसल, इस दौरान फोटोग्राफर्स ने एक्ट्रेस की कई तस्वीरें लेने के बाद भी उनकी कार का पीछा किया, जिससे दीपिका पादुकोण गुस्सा हो गईं.
कोरोना काल में लोगों की मदद करने पर सुनील शेट्टी को इस अवॉर्ड से नवाजा गया
बताया जा रहा है कि, फोटोग्राफर्स ने दीपिका का इसलिए पीछा किया क्योंकि उन्हें लगा कि वो घर जा रही हैं. एक्ट्रेस के गार्ड बाहर आए और उन्होंने फोटोग्राफर्स को पीछा करने के लिए मना किया. बता दें कुछ समय पहले एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूतक ड्रग्स मामल में दीपिका पादुकोण से भी पूछताछ की थी.
अन्य खबरें
पत्नी आलिया से तलाक पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने तोड़ी चुप्पी, कह डाली ये बड़ा बात
पाखी हेगड़े का गाना ‘रेलिया रे चल सांवरिया के गांव’ आपको भी कर देगा इमोशनल