विक्की-कैटरीना की शादी को दिल्ली पुलिस ने बनाया सिक्योरिटी सिखाने का तरीका, मजेदार ट्वीट Viral
- कैटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे. कपल की शादी में इतनी हाई सिक्योरिटी का इंतजाम किया गया कि सोशल मीडिया पर कोई भी फोटो वीडिया वायरल नहीं हुई. विटकैट की शादी की सिक्योरिटी से प्रेरित होकर दिल्ली पुलिस ने भी एक ट्वीट कर जनता से खास अपील की है.

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी 9 दिसंबर को राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट चौथ का बरवाड़ा,सवाई माधोपुर में हुई. कपल ने अपनी शादी को सीक्रेट रखने की पूरी प्लानिंग की. सोशल मीडिया पर भी शादी और शादी से जुड़ी किसी भी रस्म की कोई फोटो वीडियो वायरल ना हो इसके लिए मेहमानों के भी फोन इस्तेमाल पर रोक लगाई गई. शादी में इस बात का खास ख्याल रखा गया कि कोई भी फोटो वीडियो लीक न हो. हलांकि अब कपल खुद ही फैंस के साथ शादी की फोटोज शेयर कर रहे हैं.
कैटरीना विक्की की शादी की झलक भले ही फैंस ने देख ली हो. लेकिन शादी की हाई सिक्योरिटी से दिल्ली पुलिस काफी इंप्रेस हुई. दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर विटकैट शादी में सिक्योरिटी का उदाहरण देते हुए लोगों से एक खास अपील की है. मजेदार अंदाज में दिल्ली पुलिस का ये ट्वीट खूब वायरल हो रहा है.
माता-पिता बनने वाले हैं भारती-हर्ष, कॉमेडियन ने मजेदार अंदाज में दी Good News
दिल्ली पुलिस ने लोगों से की ये अपील
दिल्ली पुलिस ने अपने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिका है. “हैलो जनता, अपने पासवर्ड को #VicKat की शादी की तरह सुरक्षित रखें.” दरअसल दिल्ली पुलिस ने लोगों को यह कहना चाहती है कि जिस तरह से विक्की कैटरीना ने हाई सिक्योरिटी के साथ शादी की फोटो वीडियो को लीक होने से बचाया. उसी तरह आप भी अपने सभी पासवर्ड को सुरक्षित रखने की कोशिश करें.
Hello people,
— #DelhiPolice (@DelhiPolice) December 10, 2021
Keep your passwords as secure as #VicKat wedding.
दरअसल कई बार ऐसा होता है कि हम अपने पेसबुक, ट्विटर , इंस्टा या किसी भी अकाउंट को उतना खास नहीं समझते या फिर सामने वाले पर विश्वास कर उसे अपना पासवर्ड बता देंते हैं, जो कि नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही अगर आप किसी अन्य के फोन में या किसी साइबर कैफे में जाकर अपना अकाउंट लॉगइन करें तो इस लॉगआउट करना न भूले. इन्ही सब बातों का ध्यान रखने के लिए दिल्ली पुलिस ने अपने पासवर्ड की सिक्योरिटी का ध्यान देने की अपील लोगों से की है. क्योंकि इस छोटी सी भूल के कारण लोग बड़े बड़े क्राइम का शिकार हो जाते हैं.
कैटरीना-विक्की इस आलीशान घर पर शुरू करेंगे मैरिड लाइफ, सी फेसिंग व्यू देख कहेंगे- WOW
अन्य खबरें
बिकनी में उर्फी जावेद की बोल्ड Photos देख फैंस रह गए दंग, बोले- सर्दी में भी पारा High
कैटरीना-विक्की इस आलीशान घर पर शुरू करेंगे मैरिड लाइफ, सी फेसिंग व्यू देख कहेंगे- WOW
वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के प्रोड्यूर्स को इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत, FIR रद्द
माता-पिता बनने वाले हैं भारती-हर्ष, कॉमेडियन ने मजेदार अंदाज में दी Good News