गोपी बहू ने की ऑनस्क्रीन देवर संग सगाई, देवोलीना और विशाल ने रिश्ते को किया ऑफिशयल

Pallawi Kumari, Last updated: Thu, 3rd Feb 2022, 10:41 AM IST
  • एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी और विशाल सिंह ने सगाई कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है. गोपी बहू और जिगर के किरदार में दोनों की जोड़ी टीवी शो 'साथ निभाना साथिया' में नजर आई थी. सोशल मीडिया पर कपल ने जैसी ही रिंग के साथ फोटो शेयर की तो सभी हैरान रह गए.
देवोलीना भट्टाचार्जी और विशाल सिंह (फोटो-इंस्टाग्राम)

एक्ट्रेस देवोलीना वैसे तो अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. लेकिन इस बार उनकी सगाई की खबर सुनकर सभी दंग रह गए. जी हां देवोलीना की सगाई की खबर से उनके फैंस जितने खुश हुए उससे ज्यादा वो हैरान भी रह गए. दरअसल देवोलीना ने अपने ऑनस्क्रीन देवर संग सगाई की है. टीवी शो 'साथ निभाना साथिया' में देवोलीना को गोपी बहू के किरदार से खूब पहचान हासिल हुई. इसी शो में विशाल सिंह ने जिगर का किरदार निभाया था. विशाल सिंह इस शो में देवोलीना के देवर का रोल प्ले किया था. 

अब ऑनस्क्रीन देवर-भाभी ने रियल लाइफ में अपने रिश्ते को ऑफिशियल करते हुए सगाई कर ली है. देवोलीना ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर फैंस को सगाई की खुशखबरी दी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट शेयर की, जिसमें विशाल सिंह उन्हें घुटनों पर बैठ प्रपोज करते दिखें. एक फोटो में देवोलीना सगाई की रिंग फ्लॉन्ट करती दिखी तो एक और फोटो में वह विशाल की बाहों में नजर आ रही है.

शादी के बाद मौनी रॉय ने शेयर की हल्दी सेरेमनी की Photo-Video, पति सूरज के गालों पर..

इन फोटो को शेयर करते हुए देवोलीना ने लिखा- 'इट्य ऑफिशियल.' फैंस कपल को सगाई की खूब बधाईयां दे रहे हैं.हालांकि कुछ लोग इन फोटो को देख हैरान भी हुए.क्योंकि लोगों को भरोसा नहीं हो रहा है कि देवोलीना और विशाल एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. क्योंकि कुछ समय पहले देवोलीना के साथ अभिजीत बिचुकले का नाम जोड़ा जा रहा है. वहीं देवोलीना ने बिग बॉस में कहा था कि वह प्रतीक सहजपाल को पसंद करती हैं.

बता दें कि पॉपुलर टीवी शो साथ निभाना साथिया में देवोलीना को गोपी बहू के रूप में देखा गया था और विशाल सिंह ने जिगर का किरदार निभाया था. शो में दोनों के बीच देवर-भाभी का रिश्ता देखा गया था. हालांकि रियल लाइफ में दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे. अब देवोलीना और विशाल ने सगाई कर अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है.

TMKOC की मुनमुन दत्ता उर्फ बबीता जी की बढ़ी मुश्किलें, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी!

 

अन्य खबरें