हिना खान के बाद देवोलीना भट्टाचार्जी ने लिया एक्सप्रेशन चैलेंज, वीडियो वायरल

Smart News Team, Last updated: Wed, 21st Apr 2021, 8:40 PM IST
  • एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी का एक वीडियो खूब वायरल हो रही है. इसमें वह फूट फूट कर रोती दिखीं. देवोलीना से पहले हिना खान ने कुछ ऐसा ही वीडियो शेयर किया था. अब हिना के बाद देवोलीना ने भी एक्सप्रेशन चैलेंज लिया है. इसमें वह चंद सेकंड में कभी उदास, कभी एंग्री, कभी गिल्टी तो मैनीपुलेटीव नजर आ रही है.
देवोलीना भट्टाचार्जी. फोटो साभार-इंस्टाग्राम

आकल सोशल मीडिया पर कोई भी वीडियो देखते ही देखते वायरल हो जाती है. इसके बाद लोग उस वीडियो को रीक्रिएट करने लगते हैं. आम लोग हो या सेलिब्रिटी सभी इसका भरपूर मजा लेते हैं. हाल ही में बर्नी सैंडर्स के मीम और पावरी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए थे. वहीं अब इन दिनों एक्सप्रेशन चैलेंज सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में एक वीडियो शेयर की थी जिसमें वह चंद सेंकड के वीडियो में तरह-तरह के एक्सप्रेशन देती नजर आई. अब टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य ने भी एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो इस वीडियो में देवोलीना भट्टाचार्जी भी महज कुछ सेकंड में सैड , गिल्टी, एंग्री, मैनिपुलेटीव, ब्रेकडाउन , एक्यूज्ड और फ्री जैसे कई एक्सप्रेशन दे रही है. इसी के साथ ही उन्होंने फैंस को भी यह चैलेंज दिया है.

वै

से तो देवोलीना हमेशा ही सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड और खूबसूरत फोटो वीडियो को लेकर छाई रहती हैं. लेकिन इस बार उनका ये एक्सप्रेशन वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वहीं बात करें देवोलीना के एक्टिंग की तो वह बिग बॉस 14 और साथ निभाना साथियां जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी है. अपनी एक्टिंग के दम पर उन्होंने इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई. लेकिन टीवी जगत की सीधी साधी और संस्कारी बहू देवोलीना असल जिंदगी में बेहद बोल्ड और ग्लैमर हैं.

सॉन्ग ‘बाजरे दा सिट्टा’ पर माधुरी दीक्षित ने दिए जबरदस्त एक्सप्रेशन, वीडयो वायरल

अन्य खबरें