देवोलीना ने नेगेटिविटी को किया शुद्ध,वीडियो देख फैंस बोले-संस्कार भूलीं गोपी बहू
- टीवी की संस्कारी बहू देवोलीना भट्टाचार्जी एक खास तरीके से चारों ओर की नेगेटिविटी को दूर करती नजर आई. उनका ये वीडियो फैंस को पसंद नहीं आया और बुरी तरह से ट्रोल हो गईं.

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी हाल ही में एक्ट्रेस निया शर्मा के साथ विवादों को लेकर खूब चर्चा में थीं. दोनों टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी पर ट्वीट के जरिए एक दूसरे पर खूब हमले किए और तंज कसा. बता दें कि पर्ल वी पुरी पर कथित तौर से नाबालिक लड़की से रेप और छेड़छाड़ करने का आरोप है. लेकिन काफी वाद विवाद के बाद निया और देवोलीना ने एक दूसरे से माफी मांग ली. दोनों के सार्वजनिक झगड़े के बाद इस बीच देवोलीना का एक नया वीडियो चर्चा में हैं.
देवोलीना ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर की है, उसमें वह हाथ में जलती हुई धुनी या लकड़ी पकड़े हुए नजर आ रही है. उन्होंने ब्रैलेट के साथ ब्लैक कलर की शॉर्ट्स पहनी हुई है औऱ बालों का सिंपल बन बनाया हुआ है. वीडियो में वह लोगों से अपने काम से काम रखने की बात करती है. इसके साथ ही ऑडियो में f**k जैसे अश्लील शब्द भी सुनाई देते हैं. बालकनी में बैठ इस वीडियो को शेयर करते हुए देवोलीना लिखती है- 'चारों ओर की नकारात्मकता को शुद्धा करना'.
इस वीडियो को शेयर करने के बाद देवोलीना खूब ट्रोल हो रही है. फैंस को उनका ये वीडियो पंसद नहीं आया. कमेंट कम सभी ने उन्हें खूब ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा है- गोपी बहू अपने संस्कार भूल गई. एक और ने लिखा- f**k दोबारा बोलने से पर्यावरण शुद्ध होगा.
ब्लैक एंड सिल्वर कोम्बो में दिखा शिल्पा शेट्टी का किलर लुक, देखें लेटेस्ट फोटो
अन्य खबरें
दिशा पटानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया अपना क्यूट लुक, देखें लेटेस्ट फोटो
अंतरा सिंह प्रियंका का गान 'निचे वाला महंगा रेट बा' फैंस के बीच छाया, देखें
खेसारी लाल का गाना 'डेकोरेशन' यूट्यूब पर फैंस के बीच मचा रहा तबाही, देखें वीडियो
विद्या बालन ने स्लिट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया बोल्ड फिगर, देखें ग्लैमरस लुक