वायरल हुआ धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित का लेजी लैड गाने पर डांस, आ रहे मजेदार कमेंट्स
- करोड़ों दिलों पर राज करने वाली धक-धक हमेशा अपने फोटो और ब्यूटी को लेकर सोशल मीडिया में छाई रहती है. सोशल मीडिया में लगातार एक्टिव रहने वाली एक्टर्स माधुरी दीक्षित का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. माधुरी ने लेजी लैड गाने पर डांस करके वीडियो पोस्ट किया. जिस पर अब फैंस मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.

सोशल मीडिया में लगातार एक्टिव रहने वाली धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित अपनी फोटो और वीडियो को पोस्ट करके अपने फैंस को इंटरटेन करती रहती हैं. इन वीडियो और फोटो पर उनके करोड़ों फैंस काफी मजेदार रिएक्शन भी देते हैं. बॉलीवुड की डांसिंग दिवा माधुरी ने संडे को एक वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्ट्राग्राम अकाउंट से पोस्ट किया. जिसमें वो लेजी लैड गाने पर जमकर थिरक रही हैं. उनका ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
माधुरी के डांसिंग मूव्स के साथ फैंस उनके चेहरे के एक्सप्रेशंस को काफी पसंद करते हैं. सिर्फ फैंस नहीं बल्कि बॉलीवुड में कई लोग उनकी इस अदा के फैन हैं.
विक्की-कैटरीना ने कंगना के घर भेजे गिफ्ट्स, देसी घी के लड्डू पर एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन
माधुरी दीक्षित ने इंस्ट्राग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा कि वीकेंड वाइब्स. जिसके साथ उन्होंने बहुत ग्रेसफुली फिल्म घनचक्कर के गाने लेजी लैड पर डांस किया. इस वीडियो को उनके फैंस काफी लाइक शेयर कर रहे हैं. साथ ही कई मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. वीडियो में हमेशा की तरह उनके एक्सप्रेशंस ने फैंस को दीवाना बना दिया. माधुरी इस वीडियो में लाइट स्काई ब्लू कलर का ट्रैक सूट पहनी हुई हैं. उन्होंने इस लुक के साथ स्पोट शूज पहने हुए थे.
धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने भी ‘Lazy Lad’ गाने पर किया डांस, मिला ऐसा रिएक्शन#MadhuriDixit #ViralVideo @Live_Hindustan pic.twitter.com/ODbue4aEyz
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) December 12, 2021
अंकिता ने लगाई विक्की के नाम की मेहंदी, शादी से पहले देखें प्री-वेडिंग Photo-Video
फैंस ने किए ये कमेंट्स
माधुरी के वीडियो पर फैंस ने तारीफ की बौछार कर दी. सोशल मीडिया में कमेंट बॉक्स में एक फैन ने लिखा कि सुपर से ऊपर, दूसरे यूजर ने अनिल कपूर स्टाइल में लिखा कि झक्कास. एक यूजर से मजेदार कमेंट करते हुए उनके डांस और ब्यूटी दोनों की तारीफ की. उसने लिखा कि भगवान ने आपको और आपकी कमर को बहुत फुर्सत से बनाया होगा शानदार डांस.
अन्य खबरें
MMS लीक होने के बाद त्रिशाकर मधु का एक और वीडियो इंटरनेट पर वायरल
Viral Video: सड़क पर नेहा कक्कड़ ने बांटे पैसे, भिखारियों ने किया ये हाल
ऐसा होगा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी किया वीडियो
Birth Anniversary: कुछ ऐसा मना था सिद्धार्थ का आखिरी जन्मदिन, आज सभी को खूब याद आ रहे Sid