दिलीप कुमार को याद कर भावुक हुए धर्मेंद्र, वीडियो शेयर कर बताए कई किस्से

Smart News Team, Last updated: Sat, 10th Jul 2021, 12:51 AM IST
  • दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार को याद करते हुए धर्मेंद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में उन्होंने कई किस्से बताएं और कहा कि एक वक्त था जब आइने में खुद को देखकर मै पूछता था क्या मैं दिलीप कुमार बन सकता हूं.
दिलीप कुमार को याद कर भावुक हुए धर्मेंद्र

दो दिन पहले ही अभिनेता दिलीप कुमार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. वे 98 साल के थे और फेफड़ें की गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. दिलीप कुमार के मौत के बाद अब भी लोग उन्हें भूल नहीं पा रहे हैं औऱ शादय ही उन्हें कभी भूला जा सकता है. बॉलीवुड के ही मैन यानी अभिनेता धर्मेंद्र भी दिलीप साहब को याद करते हुए एक बार फिर से भावुक हो गए. 

धर्मेंद्र ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर की है. इसमें उन्होंने दिलीप जी से जुड़ी कई बातें बताई. उन्होंने वीडियो पोस्ट कर लिखा- वो चले गए उनकी यादें ना जा पाएगी. वीडियो में धर्मेंद्र कहते हैं- 'नौकरी करता था. साइकिल पर आता-जाता था, फिल्मी पोस्टर्स में अपनी झलक देखता था. रातों को जागता और सुबह आईने में खुद को देखकर पूछता, क्या मैं दिलीप कुमार बन सकता हूं?

इस वीडियो के जरिए उन्होंने दिलीप साहब को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'दोस्तों, दिलीप साहब की रूक्सत पर मेरे आप के अंदर रूंदे-रूंदे जज्बात ये.उस अजीम फनकार, उस नेक रूह इंसान को एक श्रद्धांजलि है. वो चले गए. उनकी यादें ना जा पाएगी'.

ऋतिक-दीपिका की 'फाइटर' होगी भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म, मेकर्स ने किया ऐलान

धर्मेंद्र दिलीप कुमार को अपने बड़े भाई की तरह मानते थे. दिलीप कुमार के निधन के दिन भी धर्मेंद्र भावुक हो गए थे. उन्होंने बताया कि कैसे सायरा बानो का ये दिल मानने के लिए तैयार नहीं था कि उनके साहब अब इस दुनिया में नहीं रहे, उन्होंने बताया कि सायरा बानो ने धर्मेंद से कहा - धरम देखो साहब की पलक झपकी है. इस बात जिक्र उन्होंने अपने ट्वीट में किया था. कि सायरा बानो से ये सुनकर मानो उनकी जान निकल गई. भगवान उनके बड़े भाई को जन्नत नसीब करे.

अन्य खबरें