चाय-पराठा बेचकर गुजारा कर रही ये बुजुर्ग महिला के सपोर्ट में दिलजीत दोसांझ
- 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी मजबूरी बयां करती नजर आ रही है.
सोशल मीडिया पर बाबा का ढाबा का वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद लोगों के सपोर्ट से उनकी किस्मत ही बदल गई. सोशल मीडिया के जरिए बाबा का ढाबा इतना पॉपुलर हुआ कि इंटरनेट पर छा गए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर ऐसे कई तंगहाली वाली कई तस्वीर सामने आई. इसी बीच 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी मजबूरी बयां करती नजर आ रही है.
इस वीडियो को दिलजीत दोसांझ समेत कई स्टार्स ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है और फैन्स से अपील की है कि वो बुजुर्ग महिला की मदद करें. इस वीडियो में बुजुर्ग महिला बता रही हैं कि रोजी-रोटी के लिए मेहनत करनी पड़ रही है. उसके पति का निधन हो गया है और उसे कहीं से भी कोई सपोर्ट नहीं मिलता. गुजर-बसर करने के लिए वो सड़क किनारे छोटी सी जगह पर परांठे और चाय बेचती है.
अंकिता लोखंडे ने ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन लिखा खूबसूरत पोस्ट, कही ये बात
Phagwara Gate kol Beth de ne Bebe Ji .. Mere Paraunthe Pakke Jadon Jalandhar Side GEYA..Tusi v Zarur Ja Ke Aeyo 🙏🏾
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) November 1, 2020
Rab Di Raza ch Raazi Reh Ke Hasna Kisey Kisey Nu Aunda.. 🙏🏾
RESPECT pic.twitter.com/PwkJqZ3FlC
ये महिला जलांधर के फगवाड़ा पर छोटी सी दुकान चलाती है. उसकी कमाई ज्यादा नहीं हो पा रही है और वो मजबूर है. ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. लोग इस वीडियो को देखकर महिला को सहानुभूति दे रहे हैं. दिलजीत दोसांझ ने भी महिला का समर्थन किया है और अपने फैन्स से भी विनती की है कि वे इस दुकान पर परांठे खाने आएं ताकि महिला की कमाई हो सके. साथ ही कहा है कि अगर वो कभी जलंधर गए परांठा जरूर खाएंगे.
अन्य खबरें
अमृता राव के घर आई खुशियां, शादी के चार साल बाद मां बनने पर बोलीं एक्ट्रेस
HC में मुंबई पुलिस का दावा- इस वजह से बिगड़ी सुशांत सिंह राजपूत की मानसिक हालत