डिंपल सिंह की क्यूटनेस को देखकर आप भी करेंगे तारीफ, फोटो जमकर वायरल
- भोजपुरी प्ले बैक सिंगर और एक्ट्रेस डिंपल सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद प्यारी फोटो शेयर की है, इस फोटो में वह काफी क्यूट लग रही हैं.
भोजपुरी प्ले बैक सिंगर और एक्ट्रेस डिंपल सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद प्यारी फोटो शेयर की है, इस फोटो में वह काफी क्यूट लग रही हैं. ब्लैक आउटफिट में पोज देती डिंपल बेहद प्यारी लग रही हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो धमाल मचा रहा है. फोटो शेयर करते हुए डिंपल ने काफी गजब का कैप्शन लगाया है. कैप्शन में लिखा है कि मेरे पास एटिट्यूट नहीं है मेरे पर्सानिलिटी है. डिंपल का ड्रेस बहुत सुंदर लग रहा है. फैन्स डिंपल के इस फोटो को खूब पसंद कर रहे हैं.
ब्लैक आउटफिट में उनका ये लुक फैन्स को खूब भा रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल है. जब भी वह कोई वीडियो शेयर करती हैं इंटरनेट पर वायरल हो जाती है. डिंपल की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है.आए दिन एक्ट्रेस के वीडियो इंटरनेट पर छाए रहते हैं. ये पहला वीडियो नहीं है जब डिंपल सिंह ने शेयर किया हो इससे पहले भी वह कई वीडियो शेयर किए हैं.
मणि भट्टाचार्य येलो साड़ी में लग रही हैं बला की खूबसूरत, वायरल हुई वीडियो
वहीं डिंपल के करियर की बात करें तो डिंपल भोजपुरी सिनेमा की बेहद पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उनके ज्यादातर गानों पर मिलियन हिट्स मिलते हैं. यही वजह है कि वे सबों की चहेती बनकर उभरी है. डिंपल,अब तक पवन सिंह के अलावा भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारीलाल यादव, अरविंद अकेला कल्लू, रितेश पांडेय प्रमोद प्रेमी, राकेश मिश्रा आदि लोगों के साथ डुएट गा चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने कई गाने सोलो गाये हैं. डिंपल बनारस की रहने वाली है.
अन्य खबरें
पवन सिंह के सॉन्ग पुदीना ऐ हसीना पर नीलम गिरी ने दिया बेहद ही क्यूट एक्सप्रेशन
ब्रेकअप के बाद रानी चटर्जी बोली- मेरी जिंदगी में अजनबी का इंतजार है
नीली साड़ी में कहर ढा रहीं कनक पांडे, शेयर की किलर स्माइल संग जबरदस्त फोटो
मणि भट्टाचार्य येलो साड़ी में लग रही हैं बला की खूबसूरत, वायरल हुई वीडियो