फिलमची भोजपुरी पर होगा निरहुआ-आम्रपाली की ‘जय वीरू' का वर्ल्‍ड टेलीवीजन प्रीमियर, इस दिन देख सकेंगे फिल्म

Pallawi Kumari, Last updated: Fri, 24th Sep 2021, 12:19 PM IST
  • भोजपुरी की हिट जोड़ी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और आम्रपाली दुबे की भोजपुरी फिल्म 'जय लीरू’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होने जा रहा है. फिल्म को फिलमची चैनल पर 25 सितंबर को देखा जा सकेगा.
25 सितंबर को निरहुआ-आम्रपाली की फिल्म जय वीरू का वर्ल्‍ड टीवी प्रीमियर. फोटो साभार-सोशल मीडिया

भोजपुरी पर्दे की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सुपरहिट जोड़ी निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. दोनों ने एक से बढ़ कर एक हिट फिल्में दी हैं. उनकी कई हिट फिल्मों में एक है भोजपुरी फिल्म 'जय वीरू'.  जय वीरू के साथ आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी कल शनिवार को टेलीविजन पर धमाल मचाएगी. क्योंकि इस फिल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रामियर फिलमची भोजपुरी टीवी पर किया जाएगा.

फिलमची टीवी पर निरहुआ और आम्रपाली की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जय वीरू' का प्रसारण 25 सितम्बर को दोपहर 12 बजे होगा. बड़े पर धमाल मचाने के बाद निरहुआ और आम्रपाली की ये फिल्म पहली बार टीवी पर भी धमाका करने के लिए तैयार है. फिलमची टीवी पर हर हफ्ते ही भोजपुरी की सुपरहिट फिल्मों का प्रीमियर किया जाता है. एक बार फिर से दर्शकों के डिमांड पर ही फिलमची टीवी पर इसका प्रीमियर हो किया जा रहा है.

Sapna Choudhary Photo: सपना चौधरी ने साड़ी पहन सोशल मीडिया पर लगाई आग-Photos

इस बारे में फिलमची भोजपुरी के वाइस प्रेसिडेंट (स्ट्रैटेजी) तरुण तलरेजा ने कहा कि 'जय वीरू' एक मसालेदार फिल्म है, जिसकी कहानी में भरपूर एक्शन, इमोशन से लेकर संवाद - गाने तक दर्शकों को आकर्षित करती है. इस फिल्म में भोजपुरी स्टार निरहुआ जबरदस्त एक्शन सीन करते हुए नजर आएंगे. फिल्म में दर्शकों को निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे की केमिस्ट्री पसंद आएगी.

इसके साथ ही फिल्म में हैदराबाद के सुपरस्‍टार मस्‍त अली और निशा सिंह की केमिस्ट्री भी कमाल की है. जय वीरू फिल्म का डायरेक्टशन सुब्‍बा राव गोसांग ने किया है. इसमें दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, मस्‍त अली, निशा सिंह, प्रकाश जैश, आर के मामा, तबर, गोपाल राय, रागिनी, मंटो और नरेंद्र शर्मा मुख्य किरदार में हैं.

तरुण तलरेजा ने बताया कि फिलमची टीवी IN10 मीडिया नेटवर्क का प्रीमीयम भोजपुरी फिल्म, चैनल है, जिस पर दर्शक 24X7 भोजपुरी फिल्मन देख सकेंगे. यह चैनल DD फ्री डिश, टाटा स्काय, एयरटेल टीवी, डिश टीवी, जीटीपीएल, दर्श, सिटी मौर्या, सिटी केबल आदि पर उपलब्ध है.

Drugs Case: ड्रग्स मामले में टीवी एक्टर गौरव दीक्षित को मिली जमानत

अन्य खबरें