दिनेश लाल यादव के छठ गीत बुरा ना मनबु त एगो बात पुछी की सोशल मीडिया पर धूम
- दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के छठ गीत बुरा ना मनबु त एगो बात पुछी की सोशल मीडिया पर खूब धूम देखने को मिल रही है. महापर्व छठ के मौके पर इस गीत को खूब सुना जा रहा है. वैसे भी निरहुआ की छठ गीत ना सुनें तो व्रत अधूरा सा लगता है.

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और सिंगर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ अपनी छठ गीत को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. निरहुआ का साॉन्ग बुरा ना मनबु त एगो बात पुछी चर्चा में बना हुआ है. इस गीत को खूब पसंद किया जा रहा है. अभी तक दिनेश लाल यादव के गीत बुरा ना मनबु त एगो बात पुछी को चार लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फैंस उनके इस गीत को कितना पसंद कर रहे हैं. जैसे ही आस्था और श्रद्धा का महापर्व छठ करीब आता है तो फैंस निरहुआ के सॉन्ग का बेसब्री से इंतजार करने लगते हैं. तो वहीं निरहुआ भी अपने फैंस को कभी निराश नहीं करते हैं. हर साल एक नया छठ सॉन्ग निकालकर फैंस के मन को खुश कर देते हैं.
खेसारी लाल यादव के गीत छठ घाटे चली को सुन आप भी बनाएं अपने महापर्व को खास
बता दें देशभर में छठ की काफी धूम देखने को मिलती है, वैसे तो बिहार और यूपी के कुछ हिस्सों के लोग ही इस व्रत को रखते हैं. लेकिन अब जब बिहार के और यूपी के लोग देश के कोने-कोने में बसे हुए हैं. तो हर इस महापर्व की काफी धूम होती है. सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अब छठ का व्रत रखा जाता है.
अन्य खबरें
महापर्व छठ के मौके पर सुनें अनु दुबे का खरना स्पेशल सॉन्ग
अक्षरा सिंह के छठ गीत पहली बेर छठ कईली को कुछ ही घंटो में मिले मिलियन व्यूज