निरहुआ और आम्रपाली ये गाना यूट्यूब पर मचा रहा है धूम, देखें फुल सॉन्ग

आजकल भोजपुरी गानों की डिमांड लोगों के बीच बढ़ रही है. नई भोजपुरी गानों का क्रेज लोगों के सर पर चढ़कर बोल रहा है. उन्हीं गानों में से एक गाना 'नई झुलनी के छईया' यूट्यूब पर छाया हुआ है.
यह गाना है भोजपुरी सिनेमा के स्टार और भोजपुरी इंडस्ट्री की हिट जोड़ियों में शुमार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और आम्रपाली दुबे का. इस जोड़ी के अभिनीत इस गाने को अभी तक 29 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने में निरहुआ और आम्रपाली देसी अंदाज में नजर आ रहे हैं जिसे देखकर लोग उनके दीवाने हुए जा रहे हैं.
अक्षरा का नया गाना 'तू सुधरबा ना' धमाल मचा रहा, फैंस कर रहे इस एक्टर से तुलना
इसके अलावा निरहुआ और काजल राघवानी का एक गाना भी इन दिनों यूट्यूब पर छाया हुआ है. 'हम हीं पिया जी के पातर तिरियवा'. इस गाने को कल्पना और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने गाया है. गाने को यूट्यूब पर अभी तक 64 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
अन्य खबरें
कंगना रनौत ने माना- कभी हुआ करती थी ड्रग एडिक्ट, देखें वायरल वीडियो
अक्षरा का नया गाना 'तू सुधरबा ना' धमाल मचा रहा, फैंस कर रहे इस एक्टर से तुलना
सैंडलवुड ड्रग रैकेट: जेल से बचने को इस एक्ट्रेस ने यूरिन सैंपल में मिलाया पानी
रानी चटर्जी ने बनाई गोल रोटी, VIDEO शेयर कर कहा- क्या-क्या करना पड़ता है…