डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने चुपके से श्वेतांबरी सोनी संग की दूसरी शादी, एक साल बाद सामने आया सच
- डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने एक साल पहले गुपचुप तरीके से दूसरी शादी कर ली है. उनकी दूसरी पत्नी का नाम श्वेतांबरी सोनी है. सोशल मीडिया पर पत्नी के बारे में स्पेशल पोस्ट लिखते हुए उन्होंने एक रोमांटिक फोटो शेयर की है.

बॉलीवुड के जाने माने डायरोक्टर और प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट ने दूसरी शादी रचा ली है. खबरों की माने तो उन्होंने एक साल पहले ही शादी कर ली थी, लेकिन अब इसका खुलासा हुआ है. विक्रम भट्ट की दूसरी पत्नी का नाम श्वेतांबरी सोनी है. हाल ही में श्वेताबंरी को जन्मदिन की बधाई देते हुए विक्रम भट्ट ने सोशल मीडिया पर उनके साथ एक फोटो शेयर की और प्यार भरा नोट भी लिखा. सोशल मीडिया पर विक्रम और श्वेतांबरी की ये फोटो खूब वायरल हो रही है.
श्वेतांबरी को बर्थडे विश करते हुए विक्रम ने पोस्ट में लिखा है- आपने मुझे अंदर से बाहर पूरी तरह से बदल दिया और मुझे ये बताया कि आखिर लाइफ क्या होती है. आप अकेले ऐसे इंसान हो जिसने मेरा दिल चुरा लिया. मैं आपके लिए कुछ भी कर सकता हूं. जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यार.
इसके साथ ही विक्रम ने श्वेतांबरी के साथ एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें दोनों कार में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. श्वेताबंरी सोनी के बारे में बात करें तो वह भी इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं. वह मुंबई स्थित ट्रिनिटी आर्ट गैलरी से जुड़ी हैं .
बता दें कि इससे पहले विक्रम भट्ट ने अदिति भट्ट के साथ शादी रचाई थी. अतिदि और विक्रम की एक बेटी भी है, जिसका नाम कृष्णा भट्ट है. अदिति औ विक्रम का 1998 में तलाक हो गया. इसके बाद विक्रम बॉलीवुड की कुछ एक्ट्रेस के सात रिलेशनशिप की खबरों को लेकर चर्चा में रहे. वहीं अब श्वेतांबरी के साथ उनकी शादी की खबरें सुनने को मिल रही है.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नई थ्रिलर फिल्म 'अद्भुत' का ऐलान, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
अन्य खबरें
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नई थ्रिलर फिल्म 'अद्भुत' का ऐलान, इस दिन रिलीज होगी फिल्म