दिशा पटानी बर्थडे: 19 साल की उम्र में दिए ऑडिशन का वीडियो, पहचान नहीं पाएंगे आप
- बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले दिशा पटानी कई सारे एड में नजर आईं थी. दिशा पटानी के बर्थडे पर उनका 19 साल की ऐज में एक ऐड के लिए दिए गए ऑडिशन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले दिशा पटानी को उनके स्मॉल स्क्रीन कॉमर्शियल के लिए जाना जाता है. कई सारे एड में दिशा पटानी को चॉकलेट, कपड़े और ब्यूटी ब्रांड को भी प्रमोट करते हुए देखा गया. दिशा पटानी के 29वें बरेथडे के मौके पर हम पीछे मुड़कर दिशा के शुरूआती एक्टिंग के दिनों के वीडियो को देखें, तो उनमें से एक वीडियो बहुत ही प्यारा है. वीडियो में दिशा पटानी ये कहती हुई नजर आ रही हैं कि वो महज 19 साल की हैं. साथ ही वो कई सारे प्रोफाइल के लिए लुक देती हुई नजर आ रही हैं.
प्रोफाइल कैप्चर होने के बाद दिशा पटानी को जो सीन दिया गया है उस पर एक्ट करती हुई नजर आ रही हैं. पहले वीडियो में दिशा पटानी लीड पार्ट के लिए ऑडिशन दे रहीं होती हैं, उसके बाद स्पोर्टिंग रोल के लिए लाइनें पढ़ती हैं. दिशा पटानी ने साल 2015 में तेलुगू फिल्म लोफर से एक्टिंग में डेब्यू किया था, इस फिल्म में दिशा पटानी के संग वरुण तेज नजर आए थे. उसके बाद दिशा पटानी ने 2016 में एम एस धोनी से अपनी बॉलीवुड डेब्यू किया.
अंजना सिंह ने इस अंदाज में मनाया बेटी अदिति का बर्थडे, देखें फोटो
इस मूवी में दिशा पटानी सुशांत सिंह राजपूत की ऑनस्क्रीन गर्लफ्रेंड की भूमिका में नजर आईं. उसके बाद दिशा पटानी ने बागी सीरीज की बागी 2 में काम किया था. इस फिल्म में दिशा पटानी अपने रियूमर्ड बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ के संग नजर आईं थी. पिछली साल दिशा पटानी मलंग फिल्म में आदित्य रॉय कपूर के संग दिखाई दीं. आखिरी बार दिशा पटानी सलमान खान की फिल्म राधे में नजर आईं.
अन्य खबरें
नोरा फतेही की बोल्ड वीडियो, ऐसी अदाएं नहीं देखी होगी पहले
20 फोटो 2 वीडियो चैलेंज में दिखा माधुरी दीक्षित का एक से बढ़ कर एक खूबसूरत लुक