ब्रांडशूट के लिए दिशा पटानी ने हेयरस्टाइट को दिया नया लुक, खुद किया मेकअप
- एक्ट्रेस दिशा पटानी की एक वीडियो सामने आई है, जिसमें उनका नया हेयरस्टाइल देखा जा सकता है. साथ ही वीडियो में दिशा खुद ही मेकअप भी करती नजर आ रही है. एक ब्रांडशूट के लिए कराए मेकअप और नए हेयर स्टाइल में दिशा बेहद खूबसूरत लग रही है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी ने एक ब्रांड शूट के लिए अपना मेकअप खुद किया है और अपने हेयर स्टाइल को नया लुक दिया है. दिशा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में दिशा अपना मेकअप खुद करती नजर आ रही हैं और हेयर स्टाइल कराती दिख रही हैं. इंस्टाग्राम पर दिशा इस वीडियो को शेयर कर लिखती हैं - एक ब्रांड शूट के लिए पहली बार में अपना मेकअप खुद कर रही हूं.
इसमें दिशा व्हाइट आउटफिट में अपना मेकअप खुद करती नजर आ रही हैं. वह मेकअप ब्रश से अपने चेहरे पर मेकअप कर रही हैं जबकि हेयर स्टाइलिस्ट उनके हेयर को नया लुक दे रही है. वह मेकअप ब्रश से आईब्रो ठीक करती नजर आ रही हैं. मेकअप पूरा होने पर वह अपने हेयर को पकड़कर एक गैलरी में जाती दिख रही हैं. वीडियो के एक झलक में दिशा शूट के दौरान हाथ में एक एप्पल पकड़े दिख रही हैं.
दिशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और हमेशा ही अपनी फोटो वीडियो शेयर करती रहती है. काम की बात करें तो दिशा पटानी आखिरी बार मल्टीस्टारर फिल्म 'मलंग' में नजर आई थीं.दिशा जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड' में भी दिखाई देंगी. ये फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज हो सकती है.
सारा अली खान ने छोटे भाई इब्राहिम को किया बर्थडे विश, शेयर की यादगार फोटो वीडियो
अन्य खबरें
खेसारी लाल की कॉमेडी देख छूट जाएगी आपकी भी हंसी, देखें वीडियो
खेसारी लाल के गाने 'पातर पातर पान के डंटी' ने यूट्यूब पर मचाई धूम, देखें वीडियो
'करता है कत्ल' गाने में दिखा मोनालिसा का कातिलाना डांस और अंदाज, देखें वीडियो
कियारा आडवाणी के गाने 'हसीना पागल दीवानी' ने यूट्यूब पर लगाई आग, बढ़ रहे व्यूज