Satyamev Jayate 2 Trailer: फिल्म सत्यमेव जयते 2 का ट्रेलर रिलीज, देश भक्ति में डूबे नजर आए जॉन अब्राहम
- जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में जॉन अब्राहम का दमदार लुक नजर आ रहा है. कुछ ही देर में ये ट्रेलर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

काफी लंबे इंतजार के बाद जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में जॉन अब्राहम का दमदार लुक नजर आ रहा है. जॉन अब्राहम एक बार फिर से देश प्रेम में दिखते नजर आएंगे. इस ट्रेलर को देखकर आपके दिल में देश भक्ती जग जाएगी. धमाकेदार ट्रेलर सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. कुछ ही देर पहले टी-सीरीज पर रिलीज किया गया है. कुछ ही देर में ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
रविवार को फिल्म निर्माताओं ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया था, जिसमें अभिनेत्री दिव्या खोसला रौद्र रूप में दिख रही हैं. फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ को साल 2020, अक्टूबर में गांधी जयंती के मौके पर रिलीज किया जाना था लेकिन कोरोना के चलते इसकी रिलीज टल गई. अब ये फिल्म 25 नबंवर को रिलीज होगी. फिल्म के पहले पार्ट को दर्शकों ने खूब पसंद किया, जिसके बाद फिल्म का दूसरा पार्ट भी बहुत जल्द ही आने वाला है.
National Films Awards 2021: फिल्म मणिकर्णिका और पंगा के लिए कंगना रनौत के मिला बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड
इस फिल्म में बॉलीवुड के कई दिग्गज सुपरस्टार देखने को मिलेंगे. ‘ये फिल्म बड़े पर्दे और आम जनता के लिए रिलीज की जाएगी. महामारी के चलते सिनेमाघर काफी महीनों से बंद हैं. हालात काबू में आते ही सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति दे दी गई है. फैन्स के साथ-साथ स्टार भी फिल्म रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड है. ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैन्स और भी ज्यादा बेकरार हो चुके हैं.ये फिल्म 25 नबंवर 2021 को रिलीज होगी.
अन्य खबरें
Aashram 3 पर उठे विवाद के बाद मध्य प्रदेश में शूटिंग की बनेगी गाइडलाइन
दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित हुए रजनीकांत, सेलेब्स, फैंस की बधाइयों का लगा तांता