दिव्यांका त्रिपाठी को सता रही पति की याद, रोमांटिक फोटो शेयर कर किया प्यार इजहार
- एक्ट्रेस दिव्यां का त्रिपाठी इनदिनों केपटाउन में अपनी शूटिंग को लेकर बिजी है. लेकिन दूर रह कर भी वह पति विवेक दहिया को खूब मिस कर रही है. दिव्यांका ने विवेक के साथ बेहद खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर रोमांटिक अंदाज में प्यार का इजहार किया है.

टीवी जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस दिव्यंका त्रिपाठी जल्द ही स्टंट शो फीयर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में नजर आने वाली हैंं शो की शूटिंग इंडिया से बाहर साउथ अफ्रीका के केप टाउन में हो रही है. शो की पूरी टीम के साथ दिव्यांका भी केपटाउन पहुंची हुई है और केप टाउन पहुंचने के बाद से ही वह सोशल मीडिया पर अपनी खूब फोटो वीडियो शेयर कर रही है. इस बीच दिव्यंका अपने पति विवेक दहिया को भी खूब मिस कर रही है.
दिव्यांका ने इंस्टाग्राम पर पति विवेक दहिया के साथ कुछ खूबसूरत रोमांटिक फोटो शेयर की है. फोटो में दोनों कपल बेहद खूबसूरत लग रहे हैंं हाथ में हाथ डाले और एक दूसरे को देख मुस्कुराते हुए दिव्यांका और विवेक की ये फोटोज खूब पसंद की जा रही है. फोटो में दिव्यांका ने गुलाबी रंग की साड़ी पहनी हुई है तो वही विवेक सफेद रंग के शर्ट और हल्के ब्राउन कोर्ट में देखे जा सकते हैं.
दिव्यांका ने फोटो शेयर कर सोशल मीडिया पर प्यार जताते हुए कैप्शन में गाने की एक लाइन लिखी है. दिव्यांका लिखती है- 'आज फिर तुम पे प्यार आया है बेहद और बेहिसाब आया है. बता दें कि इससे पहले भी दिव्यांका ने पति विवेक को मिस करते हुए ढ़ेर सारी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. वहीं दिव्यांका के साथ-साथ विवेक भी अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी की याद में रोमांटिक फोटो शेयर करते रहते हैं.
Digestive Organs को मजबूत बनाने के लिए माधुरी दीक्षित ने बताए ये आसान योगासन
अन्य खबरें
दिशा पटानी ने शेयर बोल्ड बिकिनी लुक, देखें किलर बीच अवतार
पवन सिंह का एक और धमाकेदार गाना हुआ रिलीज, कुछ ही घंटे में मिल गये 5 लाख व्यूज
पराग पाटिल करेंगे सुबोध यादव सेठ और आर आर प्रिंस की पहली फिल्म का निर्देशन
अक्षरा सिंह की अदाओं को देखकर आप भी हो जाएंगे एक्ट्रेस की खूबसूरती को कायल