कैमरे के सामने पोज देते हुए परेशान हुईं दिव्यांका त्रिपाठी, क्लिक करवाई ऐसी फोटो

Smart News Team, Last updated: Wed, 10th Mar 2021, 1:13 AM IST
  • हाल ही में दिव्यांका त्रिपाठी ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज शेयर की है, जिसमें उनके पोज की खूब तारीफ की जा रही है. दरअसल कैमरे के सामने पोज देते देते दिव्यांका को समझ ही नहीं आ रहा है कि अब वह कैसी पोज दे. इसके बाद उन्होंने अनोखे अंदाज में फोटो क्लिक करवाई.
दिव्यांका त्रिपाठी की खूबसूरत फोटो. साभार-इंस्टाग्राम

टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी एक तरफ जहां अपनी एक्टिंग से घर घर में पहचान बना चुकी हैं. वहीं अपनी खूबसूरती के लिए भी वह हमेशा ही चर्चा में बनी रहती है. सोशल मीडिया पर दिव्यांका की फोटो वीडियो आए दिन देखने को मिलती है. हमेशा ही वह अलग अंदाज और अलग लुक में नजर आती है.

लेकिन दिव्यांका अब कैमरे के सामने पोज देते देते परेशान हो चुकी है और इस बार उन्हें समझ ही नहीं आ रहा कि वह फोटो क्लिक करवाते समय क्या पोज दे. इसलिए इस बार दिव्यांका ने अपनी जो फोटोज शेयर की है उसमें वह नेचुरल पोज देती हुई नजर आ रही है. लेटेस्ट फोटो में वह हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही है. फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है- Ever gone through -"Ab kya pose karun" phase?

फैंस उनके लेटेस्ट फोटो को खूब पसंद कर रहे हैं और साथ ही उनके कैप्शन पर कमेंट भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद से ही उनकी लेटेस्ट फोटो जमकर वायरल हो रही है. बता दें कि दिव्यांका टीवी की कई पॉपुलर शो में काम कर चुकी है. इसके अलावा वह वेब सीरीज कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला में भी नजर आ चुकी है. ये सीरीज एल्ट बालाजी में रिलीज हुई थी. इसमें उनके साथ एक्टर राजीव खंडेवाला नजर आए थे.

शिल्पा शेट्टी ने पीली ड्रेस में खूबसूरत फोटो शेयर की फैंस को बनाया अपना दीवाना

अन्य खबरें