आयुष्मान खुराना बने Doctor G ,सामने आया फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक

Smart News Team, Last updated: Mon, 19th Jul 2021, 2:24 PM IST
हाल ही मे आयुष्मान का एक और प्रोजेक्ट खूब चर्चा में है. फिल्म का नाम है डॉक्टर जी, जिसे अनुभूति कश्यप डॉयरेक्ट करेंगी. फिल्म में आयुष्मान के अपोजिट रकुलप्रीत को कास्ट किया गया है.
आयुष्मान खुराना बने Doctor G ,सामने आया फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने साल 2012 में फिल्म विक्की डोनर से डेब्यू किया था. इसी के बाद से उन्होंने कई अलग-अलग तरीके के रोल किए और खूब तारीफ बटोरी. हाल ही मे आयुष्मान का एक और प्रोजेक्ट खूब चर्चा में है. फिल्म का नाम है डॉक्टर जी, जिसे अनुभूति कश्यप डॉयरेक्ट करेंगी. फिल्म में आयुष्मान के अपोजिट रकुलप्रीत को कास्ट किया गया है.

फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और सेट से आयुष्मान ने अपना फर्स्ट लुक भी शेयर किया है. आयुष्मान ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर शेयर की है उसमें वो मेडिकल स्टूडेंट के कपड़ों में नजर आ रहे हैं. उन्होंने लैब कोट पहना हुआ है और पॉकेट में stethoscope रखा हुआ है.

तस्वीर के कैप्शन में आयुष्मान ने लिखा, डॉक्टर जी तैयार होकर निकले हैं. अब होगी शूटिंग. #DoctorGFirstLook. फिल्म की शूटिंग भोपाल में हो रही है. इस फिल्म को जंगली पिक्चर्स प्रोड्यूस कर रहे हैं. आयुष्मान ने इससे पहले जंगली पिक्चर्स के साथ 2017 में बरेली की बर्फी और 2018 में बधाई हो जैसी सुपरहिट फिल्में दी थीं. फिल्म में रकुलप्रीत के अलावा शेफाली शाह भी मुख्य किरदार में नजर आएंगी.

 

बॉम्बे टाइम्स से बातचीत के दौरान फिल्म के बारे में बात करते हुए आयुष्मान ने कहा, 'फिल्म Doctor G का सब्जेक्ट मेरे दिल के बहुत करीब है. लॉकडाउन की बंदिशों को देखते हुए हम बेसब्री से इसकी शूटिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे थे. फाइनली यह दिन आ गया है. मैं पहली बार स्क्रीन पर डॉक्टर का किरदार निभाते हुए खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. इस फिल्म के जरिए मैं एक बार फिर स्टूडेंट के तौर पर हॉस्टल लाइफ की अपनी यादें ताजा कर सकूंगा.' इससे पहले आयुष्मान ने स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

अन्य खबरें