डॉक्टर ने दी अनीता हसनंदानी को ये सलाह, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी जानकारी
- प्रेग्नेंट अनीता हसनंदानी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये ये बात बताई की अनीता के डॉक्टर ने उनको बताया हैं की अनीता को ‘ विटामिन डी ‘ की और ‘ विटामिन ‘ सी की जरुरत हैं.

अपने अभिनय से सबका दिल जीत लेने वाली छोटे पर्दे की एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी प्रेग्नंट हैं. एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने अपनी प्रेगनेंसी को कुछ समय पहले सबके समाने कन्फर्म किया था. एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी इन दिनों अपने प्रेगनेंसी के ब्यूटीफुल फेज को लूफ उठा रही हैं. इन दिनों अनीता हसनंदानी वेकेशन पर हैं. अनीता हसनंदानी ने अपने वेकेशन को एन्जॉय खूब एन्जॉय कर रही हैं. अनीता हसनंदानी ने अपने वेकेशन की कई सारी तस्वीरें अपने फैन्स के साथ शेयर की हैं.
प्रेग्नेंट अनीता हसनंदानी ने अभी एक खुलासा किया हैं जो उस सलाह को लेकर हैं, जो उनके डॉक्टर ने अनीता को दी हैं, जिससे उनका होने वाला बच्चा स्वस्थ हो. प्रेग्नेंट अनीता हसनंदानी ने अपनी एक तस्वीर शेयर की हैं अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर जिसमे वो वाइट कलर के ड्रेस पहने हुए और हेयर बैंड के साथ क्यूट सी स्माइल करते हुए नजर आ रही हैं. अनीता हसनंदानी ने साथ ही एक कैप्शन भी लिखा, जिसमे वो लिखती हैं कि अनीता के डॉक्टर ने उनको बताया हैं की अनीता को ‘ विटामिन डी ‘ की और ‘ विटामिन सी’ की जरुरत हैं.
आदित्य नारायण गर्लफ्रेंड श्वेता संग शादी के बंधन में बंधे, फोटो वीडियो वायरल
इसलिए प्रेग्नेंट अनीता हसनंदानी का ट्रेवल करना तो बनता हैं. एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी की इस पोस्ट पर माही विज से लेकर डांसर और कोरियोग्राफर मुक्ति मोहन तक ने अपने प्यार के साथ कमेंट किया हैं. प्रेग्नेंट अनीता हसनंदानी की शेयर की हुई उनकी वेकेशन की फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
अन्य खबरें
ब्लैक क्रॉप टॉप और हॉट पैंट में रानी चटर्जी ने दिया बोल्ड पोज, फोटो हुई वायरल
काजल राघवानी की क्यूट वीडियो और फोटो देख बढ़ी फैंस के दिलों की धड़कने